Subramaniam Badrinath On Ravi Ashwin: उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया..., अश्विन के संन्यास को लेकर भारतीय टीम मैनेंजमेंट पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा
- अश्विन के संन्यास पर पूर्व क्रिकेटर और फैंस दे रहे प्रतिक्रियाएं
- एस. बद्रीनाथ ने दिया बड़ा बयान
- भारतीय टीम मैनेजमेंट पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के लीजेंड स्पिनर रवि अश्विन के संन्यास पर पूर्व क्रिकेटर, फैंस और क्रिकेट के एक्सपर्ट अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब भारत और चेन्नई सुपर किंग्स में रवि अश्विन के साथ खेल चुके पूर्व क्रिकेटर सुब्रमणयम बद्रीनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए कहा कि पहले टेस्ट में रवि अश्विन को प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया। उनके ऊपर वाशिंगटन सुंदर को तवज्जो दी गई। भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से मैं काफी हैरान हुआ।
उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने आगे कहा कि अगर ईमानदारी से कहूं तो रवि अश्विन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। पर्थ टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह मैदान छोड़ना चाहते थे, वह तब मैदान छोड़ना चाहते थे जब वॉशिंगटन सुंदर को उनसे पहले टेस्ट में खिलाया गया। उनके इस फैसले से साबित होता है कि वह टीम मैनेजमेंट के फैसले से नाखुश थे।
वहीं, पर्थ टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन में रवीन्द्र जडेजा और रवि अश्विन के ऊपर वाशिंगटन सुंदर को तवज्जो दी गई, शायद उनकी अतिरिक्त हाइट के चलते। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं था जब विदेश में टेस्ट मैच से रवि अश्विन को प्लेइंग 11 के बाहर किया गया हो।
रवि अश्विन निराशाओं से निकलना जानते हैं
एस बद्रीनाथ ने कहा कि रवि अश्विन के लिए यहां तक का सफर तय करना आसान नहीं रहा। इस दौरान उन्होंने तमाम तरह की मुश्किलों का सामना किया, लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने टेस्ट मैचों में 500 विकेट से ज्यादा लिए। इंटरव्यू के दौरान ने बद्रीनाथ ने अश्विन की मानसिक मजबूती की भी सराहना की।
उन्होंने कहा कि रवि अश्विन निराशाओं से निकलना जानते हैं। बता दें कि रवि अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले। रवि अश्विन ने टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 537 विकेट लिए। भारत के लिए टेस्ट मैचों में रवि अश्विन दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 631 विकेट के साथ अनिल कुंबले पहले स्थान पर काबिज हैं।
Created On :   20 Dec 2024 10:09 AM IST