टी-20 वर्ल्ड कप 2024: भारत से मिली हार के बाद बढ़ी पाकिस्तान की मुश्किलें, टूर्नामेंट से बाहर होने का मंडराया खतरा
- पाकिस्तान को भारत से मिली 6 रनों से करीबी हार
- पहले मैच में यूएसए ने दी थी पाकिस्तान को मात
- पाकिस्तान का सुपर-8 में जाने का कितना चांस?
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तानी टीम को 6 रनों से करारी शिकस्त थमाई। जबकि पाकिस्तानी टीम को एक जीता-जीताया मुकाबला गंवाना पड़ा। यह पाकिस्तानी टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम के लिए मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। पाकिस्तान पर अब इस मेगा इवेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
प्वॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की हालत खराब
बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के लिए इस मेगा इवेंट की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही है। टीम को अपने पहले मुकाबले में मेजबान यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर में रोमांचक हार झेलनी पड़ी थी। जबकि दूसरा मुकाबला टीम को भारतीय टीम के हाथों गंवाना पड़ा। इस लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तानी टीम का टूर्नामेंट के अगले राउंड में जाने का रास्ता बेहद मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान फिलहाल ग्रुप-ए में 2 मैचों में बिना कोई प्वॉइंट्स और -0.150 के नेट-रन-रेट के साथ चौथे नंबर पर है। पाकिस्तानी टीम के अगले मुकाबले कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ हैं।
पाकिस्तान का सुपर-8 में जाने का कितना चांस?
इस मेगा इवेंट में निराशाजनक शुरुआत के बाद पाकिस्तानी टीम का सुपर-8 राउंड में जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है। फिलहाल ग्रुप-ए से भारत और यूएसए अगले राउंड में जाने की प्रबल दावेदार हैं। हालांकि, पाकिस्तानी टीम का अभी भी एक आउट साइड चांस बना हुआ है। इसके लिए सबसे पहले पाकिस्तान को अपने शेष बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे। जबकि पाक टीम को उम्मीद करनी होगी कि भारत या यूएसए को अपने शेष दोनों मुकाबले हार मिले। इसके अलावा पाकिस्तानी टीम को भारत या यूएसए से अपने नेट-रन-रेट को बेहतर बनाने के लिए बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।
Created On :   10 Jun 2024 3:41 PM IST