टी-20 वर्ल्ड कप 2024: भारत के खिलाफ जीता-जीताया मुकाबला हारी पाकिस्तान, पूर्व कप्तान सलमान बट ने टीम को बताया स्वार्थी
- भारत के खिलाफ जीता-जीताया मैच हारी पाकिस्तान
- पूर्व कप्तान सलमान बट ने टीम को बताया स्वार्थी
- इस टीम में अपने लिए खेल रहे हैं सभी खिलाड़ी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तानी टीम को 6 रनों से करारी शिकस्त थमाई। जबकि पाकिस्तानी टीम को एक जीता-जीताया मुकाबला गंवाना पड़ा। यह पाकिस्तानी टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। इसके बाद से ही पाकिस्तानी टीम के कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपने ही टीम को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। इस बीच अब टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट का नाम भी इसमें शामिल हो गया है।
अपने लिए खेल रहे हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी
पाकिस्तान के एक पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए सलमान बट ने कहा, "जब मैंने पाकिस्तान टीम को जॉइन किया, तब कोई ऐसा नहीं सोचता था कि हम मैच हार जाएंगे। जब हम भारत के खिलाफ खेलते थे। तब भारत भी यह सोचकर नहीं आता था कि वो हमें आसानी से हरा देगा। मगर अब के खिलाड़ियों की मानसिकता बदल गई है क्योंकि 80 प्रतिशत मौकों पर खिलाड़ी यही सोचते हैं कि हमारे लिए जीत पाना मुश्किल होगा।" इसके अलावा उन्होंने कहा कि मौजूदा पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी केवल अपने लिए खेल रहे हैं। सभी खिलाड़ियों को अपने भविष्य की चिंता है क्योंकि उन्हें टीम से बाहर किए जाने का डर है।
जीता-जीताया मुकाबला हारी पाकिस्तान
भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम ने एक जीता-जीताया मुकाबला गंवाया। इस महामुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने 19 ओवरों में ही महज 119 रनों पर सिमट गई थी। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम एक समय पर काफी आसानी से मुकाबला जीत रही थी। लेकिन पाकिस्तान का मीडिल ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। इसकी वजह से पाकिस्तानी टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 113 रन ही बना सकी।
Created On :   10 Jun 2024 8:11 PM IST