New Zealand vs Sri Lanka Live Updates: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया दम, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दी पांच विकेटों से मात, सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया बड़ा कदम

गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया दम, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दी पांच विकेटों से मात, सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया बड़ा कदम
  • लगातार चार मुकाबले हार चुकी है न्यूजीलैंड
  • लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है श्रीलंका

डिजिटल डेस्क, बैंगलुरु। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मुकाबला आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया। बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका को लगभग 27 ओवर शेष रहते पांच विकटों से मात दी। इस धमाकेदार जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने पिछले चार मैचों से चल रहे हार की सिलसिले को खत्म किया। और टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया। न्यूजीलैंड की इस जीत में सभी गेंदबाजों के बाद सभी बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई।

Live Updates

  • 9 Nov 2023 3:57 PM IST

    चमीका करुणारत्ने भी लौटे पवेलियन

    सभी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद टीम की पारी संभालने की कोशिश कर रहे चमिका करुणारत्ने को लॉकी फॉर्ग्यूसन ने अपनी पेस से छकाते हुए विकेट के पीछे टॉम लेथम के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। करुणारत्ने 17 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। इस समय श्रीलंका का स्कोर 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 114 रन है।

  • 9 Nov 2023 3:22 PM IST

    सेंटनर की फिरकी में फंसे मैथ्यूज और डी सिल्वा

    पहले पावरप्ले के अंदर ही पांच बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद एंजेलो मैथ्यूज और धनंजय डी सिल्वा की अनुभवी जोड़ी ने पारी संभालते हुए टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन मिचेल सेंटनर ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए एक के बाद एक ओवर में पहले एंजेलो मैथ्यूज को 16 रन और फिर धनंजय डी सिल्वा को 19 रन के निजी स्कोर पर स्लिप में खड़े डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय श्रीलंका का स्कोर 19 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 105 रन है। 

  • 9 Nov 2023 2:53 PM IST

    तूफानी अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे कुसल

    पारी की पहली ही गेंद से एक छोर से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे कुसल परेरा अर्धशतक बनाने के बाद अपनी पारी को लंबी नहीं कर सके। कुसल 28 गेंदों में 51 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर एक बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में मिचेल सेंटनर के हाथों कैच थमाकर आउट हो गए। श्रीलंका की टीम ने पहले पावरप्ले में 74 रन जरूर बनाए। लेकिन उनके टॉप-5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

  • 9 Nov 2023 2:48 PM IST

    शतकवीर असलंका भी लौटे पवेलियन

    पिछले मुकाबले में धमाकेदार शतक लगाने वाले चरिथ असलंका भी इस मुकाबले में सस्ते में पवेलियन लौट गए। ट्रेंट बोल्ट ने असलंका को 8 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय श्रीलंका का स्कोर 9 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 70 रन है।

  • 9 Nov 2023 2:43 PM IST

    कुसल परेरा ने लगाया तूफानी अर्धशतक

    अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए मशहूर कुसल परेरा ने इस मुकाबले में अपनी छाप छोड़ते हुए महज 22 गेंदों में इस वर्ल्ड कप का सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले और उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत श्रीलंका का स्कोर पचास के पार पहुंच गया। इस समय श्रीलंका का स्कोर 8 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 70 रन है।

  • 9 Nov 2023 2:32 PM IST

    ट्रेंट बोल्ट ने श्रीलंका को दिया दोहरा झटका

    ट्रेंट बोल्ड ने एक बार फिर से नई गेंद से कमाल करते हुए एक ही ओवर में पहले विपक्षी कप्तान कुसल मेंडिस और फिर सदीरा समराविक्रमा को पवेलियन का रास्ता दिखाकर श्रीलंका को दोहरा झटका दिया। कप्तान कुसल 7 गेंदों में 6 रन और समराविक्रमा 2 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए। इस समय श्रीलंका का स्कोर 5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 34 रन है। 

  • 9 Nov 2023 2:14 PM IST

    पथुम निसांका सस्ते में लौटे पवेलियन

    टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने मुकाबले की शानदार शुरुआत की क्योंकि पारी के दूसरे ही ओवर में अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी ने इनफॉर्म ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका को विकेटकीपर टॉम लेथम के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पथुम 8 गेंदों में 2 रनन बनाकर आउट हुए। इस समय श्रीलंका का स्कोर 2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 3 रन है।

  • 9 Nov 2023 1:43 PM IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर और कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षाणा, दुष्मंता चमीरा, दिलशान मदुशंका।

    न्यूजीलैंड: डेवन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

Created On :   9 Nov 2023 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story