India vs England Live Updates: कप्तान रोहित के बाद शमी और बुमराह ने दिखाया दम, इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम ने लगाया जीत का छक्का

कप्तान रोहित के बाद शमी और बुमराह ने दिखाया दम, इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम ने लगाया जीत का छक्का
  • सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी भारतीय टीम
  • नॉक-आउट राउंड की दौड़ में बने रहना चाहेगी इंग्लिश टीम

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 100 रनों के बड़े अंतर से मात देकर लगातार छठवें मुकाबले में जीत हासिल की। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है। जबकि डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के लिए इस टूर्नामेंट का सफर समाप्त हो गया। भारत की इस धमाकेदार जीत में कप्तान रोहित शर्मा (87 रन) और मोहम्मद शमी (4 विकेट)-जसप्रीत बुमराह (3 विकेट) की जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई।

Live Updates

  • 29 Oct 2023 5:10 PM IST

    जडेजा और शमी दोनों लौटे पवेलियन

    कप्तान रोहित शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम की पारी संभालने की कोशिश कर रहे रवींद्र जडेजा को आदिल रशिद ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। जबकि अगले ओवर में मार्क वुड ने मोहम्मद शमी को कप्तान बटलर के हाथों कैच कराकर भारत को सातवां झटका दिया। जडेजा 13 गेंदों में 8 रन और शमी 5 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर 42 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 183 रन है।

  • 29 Oct 2023 4:56 PM IST

    शतक से पहले पवेलियन लौटे रोहित शर्मा

    जहां एक छोर से एक-एक कर सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे छोर को संभाली रखा और भारतीय टीम के लिए अच्छे टोटल की नींव रखी। लेकिन टूर्नामेंट में अपने दूसरे शतक से पहले रोहित शर्मा आदिल रशिद की गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में लियम लिविंगस्टोन के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा 101 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 87 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर 37 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन है।

  • 29 Oct 2023 4:43 PM IST

    डेढ़ सौ रनों के पार पहुंची भारतीय टीम

    केएल राहुल के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पारी के 35वें ओवर में भारतीय टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय भारत का स्कोर 35 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 155 रन है।

  • 29 Oct 2023 4:25 PM IST

    सेट होने के बाद पवेलियन लौटे केएल राहुल

    मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म केएल राहुल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारतीय टीम की पारी संभाली। लेकिन सेट हो चुके केएल राहुल डेविड विली को एक बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। राहुल 54 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर 31 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 137 रन है।

  • 29 Oct 2023 4:00 PM IST

    रोहित-राहुल ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी

    एक के बाद एक शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के पवेलियन लौटने के बाद बीच मैदान में उतरी रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने भारतीय टीम की पारी संभालते हुए महज 75 गेंदों मं चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने पारी के 25वें ओवर में टीम के स्कोर को सौ के पार पहुंचाया। इस समय भारत का स्कोर 25 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन है।

  • 29 Oct 2023 3:57 PM IST

    कप्तान रोहित ने लगाया शानदार अर्धशतक

    इस मुकाबले में भी आक्रमक अंदाज में शुरुआत करने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद एक शानदार पारी खेलते हुए 66 गेंदों में अर्धशतक लगाया। इस दौरान रोहित के बल्ले से 6 चौके और तीन छक्के निकले। इस समय भारत का स्कोर 24 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 89 रन है।

  • 29 Oct 2023 3:18 PM IST

    कप्तान रोहित शर्मा को मिला बड़ा जीवनदान

    अपना पहला ओवर लेकर आए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कप्तान रोहित शर्मा को लगातार तीन डॉट गेंदें डालकर दबाव बनाया और चौथी तीन तेजी से उनके पैड पर जा लगी। ऑन-फिल्ड अंपायर ने भी गेंदबाज के हक में फैसला सुनाते हुए रोहित को आउट दिया। लेकिन रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया और गेंद विकेट को मिस कर रही थी। इसलिए अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और कप्तान रोहित शर्मा को एक बड़ा जीवनदान मिला। इस समय भारत का स्कोर 16 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 55 रन है।

  • 29 Oct 2023 3:10 PM IST

    भारतीय टीम का स्कोर पचास के पार

    मुकाबले के शुरुआती तीन ओवरों में आक्रमक शुरुआत करने के बाद भारतीय टीम की पारी एकदम से धीमी हो गई क्योंकि एक के बाद एक शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर तीनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने एक छोर को संभाले रखा और पारी के 15वें ओवर में टीम के स्कोर को पचास के पार पहुंचाया। इस समय भारत का स्कोर 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 50 रन है। 

  • 29 Oct 2023 2:59 PM IST

    श्रेयस अय्यर भी सस्ते में लौटे पवेलियन

    पहले पावरप्ले में पांच लगातार ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने वाले क्रिस वोक्स अपना लगातार छठवां ओवर लेकर आए और श्रेयस अय्यर को एक सटीक बाउंसर पर मार्क वुड के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। श्रेयस अय्यर 16 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर 12 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 40 रन है।

  • 29 Oct 2023 2:50 PM IST

    पहले पावरप्ले में इंंग्लिश गेंदबाज हावी

    टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को डेविड विली और क्रिस वोक्स की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले पावरप्ले में शुभमन गिल और विराट कोहली के रूप में दो अहम सफलताएं दिलाई। इस दौरान भारतीय टीम केवल 35 रन बना सकी। पहले पावरप्ले के बाद 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 35 रन है।

Created On :   29 Oct 2023 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story