England vs Pakistan Live Updates: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रनों से दी मात, अगले साल होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए किया क्वालिफाई
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मुकाबला आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 93 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इंग्लैंड की इस शानदार जीत में बेन स्टोक्स (84 रन) और अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे डेविड विली (15 रन और 3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने अगले साल होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर लिया। जबकि दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं हार झेलनी पड़ी।
Live Updates
- 11 Nov 2023 4:18 PM GMT
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दी बड़ी मात
बेन स्टोक्स (84 रन), जो रूट (60 रन) और जॉनी बेयरस्टो (59 रन) की अर्धशतकीय पारियों के बाद तेज गेंदबाज डेविड विली (3 विकेट), आदिल रशिद, मोईन अली और गस एटकिंसन के दो-दो विकटों की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 93 रनों से मात दी। जबकि पाकिस्तान के लिए आगा सलमान (51 रन) और हारिस रऊफ (35 रन और 3 विकेट) का शानदार प्रदर्शन बेकार गया।
- 11 Nov 2023 4:09 PM GMT
रऊफ-वसीम ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
नौ विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम जूनियर की जोड़ी ने अंतिम विकेट के लिए महज 32 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर पाकिस्तान के हार के अंतर को कम किया। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ने दो सौ रनों का आंकड़ा पार किया।
- 11 Nov 2023 3:51 PM GMT
अफरीदी और सलमान भी लौटे पवेलियन
सात बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद आगा सलमान और शाहीन अफरीदी ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को दो सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन डेविड विली ने अर्धशतक के बाद आगा सलमान (51 रन) और फिर गस एटकिंसन ने शाहीन अफरीदी (25 रन) को पवेलियन भेजा।
- 11 Nov 2023 3:48 PM GMT
पाकिस्तान का लोअर मीडिल ऑर्डर लड़खड़ाया
टॉप पांच बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद ने थोड़ी देर तक पाकिस्तान की पारी संभाली। लेकिन मोईन अली और आदिल रशिद की स्पिन जोड़ी ने एक के बाद एक पहले इफ्तिखार अहमद (3 रन) और फिर शादाब खान (4 रन) के स्कोर पर पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को दोहरा झटका दिया।
- 11 Nov 2023 2:57 PM GMT
साउद शकील को रशिद के किया क्लीन बोल्ड
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के फेल होने के बाद पाकिस्तान की पारी संभालने की कोशिश कर रहे साउद शकील को आदिल रशिद ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर क्लीन बोल्ड किया और 29 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 28 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 126 रन है।
- 11 Nov 2023 2:49 PM GMT
मोईन अली की फिरकी में फंसे रिजवान
कप्तान बाबर आजम के पवेलियन लौटने के बाद मोहम्मद रिजवान ने साउद शकील के साथ मिलकर पाकिस्तान के स्कोर को सौ रनों तक पहुंचाया। लेकिन मोईन अली ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए रिजवान को 36 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 23 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 101 रन है।
- 11 Nov 2023 2:10 PM GMT
बाबर आजम को एटकिंसन ने भेजा पवेलियन
ओपनिंग बल्लेबाजों के फेल होने के बाद पाकिस्तान की पारी संभालने की कोशिश कर रहे कप्तान बाबर आजम सेट होने के बाद 45 गेंदों में 38 रन बनाकर गस एटकिंसन की गेंद पर आदिल रशिद के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 62 रन है।
- 11 Nov 2023 2:04 PM GMT
बाबर-रिजवान ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
एक के बाद एक दोनों ही इनफॉर्म ओपनर्स को सस्ते में गंवाने के बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने महज 65 गेंदों में तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर पाकिस्तान के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया।
- 11 Nov 2023 1:22 PM GMT
डेविड विली ने फखर जमान को किया आउट
अपने स्पेल की दूसरी ही गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक को पवेलियन भेजने के बाद डेविड विली ने अगले ओवर में पिछले मैच के शतकवीर फखर जमान को भी महज एक रन के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 11 रन है।
- 11 Nov 2023 1:07 PM GMT
अब्दुल्लाह शफीक बिना खाता खोले लौटे पवेलियन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही क्योंकि पारी की दूसरी ही गेंद पर डेविड विली ने इनफॉर्म अब्दुल्लाह शफीक को शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 1 ओवक में एक विकेट के नुकसान पर 9 रन है।
Created On :   11 Nov 2023 8:13 AM GMT