US OPEN 2020: जोकोविच, प्लिस्कोवा और ओसाका दूसरे राउंड में, 16 साल की गॉफ टूर्नामेंट से बाहर
- जोकोविच ने पहले राउंड में दामिर जुमहुर को 6-1
- 6-4
- 6-1 से हराया
- दूसरे राउंड में अब जोकोविच का सामना काइल एडमंड से होगा
डिजिटल डेस्क, न्यूयार्क। वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में जीत के साथ आगाज किया है। टूर्नामेंट के तीन बार के चैंपियन जोकोविच ने मेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में दामिर जुमहुर को 6-1, 6-4, 6-1 से हराया। दूसरे राउंड में अब में जोकोविच का सामना काइल एडमंड से होगा। काइल ने पहले राउंड में एल्कजेंडर बुबलिक को 2-6, 7-5, 7-5, 6-0 से हराया।
Easy money. pic.twitter.com/rru9F1ncS5
— US Open Tennis (@usopen) September 1, 2020
मैच जीतने के बाद जोकोविच कहा, मुझे लगता है कि मैंने अच्छी शुरुआत की। मैं एक सेट में और ब्रेक में आगे चल रहा था। इसके बाद मैं थोड़ा पीछे रह गया। मैंने अपना फोकस गंवा दिया। वह इस टूर के सबसे तेज खिलाड़ियों में से एक हैं। कई बार मैंने फोकस खोया लेकिन जल्दी से जल्दी वापसी करना जरूरी है।
कैरोलिना प्लिस्कोवा भी दूसरे राउंड में
वहीं टॉप सीड कैरोलिना प्लिस्कोवा ने भी दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। कैरोलिना ने विमेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में यूक्रेन की एंहेलिना कालिनिना को 6-4, 6-0 से हराया। दोनों के बीच यह मुकबाला एक घंटे से ज्यादा चला। प्लिसकोवा ने अपने करियर में इस टूर्नामेंट में दूसरी बार टॉप सीड के तौर पर शिरकत की है। दूसरे राउंड में प्लिस्कोवा का सामना कैरोलिना से होगा। कैरोलिना ने इटली की जैसमीन पाउलिनी को 6-3, 6-2 से मात देकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया है।
ओसाका उलटफेर का शिकार होने से बचीं
वहीं जापान की दिग्गज महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका पहले राउंड में उलटफेर का शिकार होने से बच गईं। उन्होंने बड़ी मेहनत से हमवतन मिसाकी डोई को तीन सेटों तक चले मैच में मात दी। दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ओसाका ने यह मैच 6-2, 5-7, 6-2 से अपने नाम किया। वहीं 16 साल की अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उन्हें 31वीं सीड एनास्तासिया सेवास्तोवा ने 6-3, 5-7, 6-4 से हराया।
छठी सीड पेट्रा क्वितोवा भी अगले राउंड में पहुंचने में सफल रही हैं। क्वितोवा ने रोमानिया की इरिना-कैमेलिया बेगु को 6-3, 6-2 से मात दी। पूर्व नंबर-1 महिला खिलाड़ी जर्मनी की एंजलिके केबर्र ने भी दूसरे राउंड में कदम रखा। पूर्व विंबलडन विजेता ने ऑस्ट्रेलिया की अज्ला तोमल्जानोविक को 6-4,6-4 से हरा दूसरे राउंड में जगह बनाई।
Created On :   1 Sept 2020 1:54 PM IST