इन बल्लेबाजों का रहा इस साल वन-डे इंटरनेशनल में दबदबा, टॉप-5 में एक भी भारतीय बल्लेबाज नहीं 

Underdog Countries dominated one-day internationals in 2021, not a single Indian batsman in the top-5
इन बल्लेबाजों का रहा इस साल वन-डे इंटरनेशनल में दबदबा, टॉप-5 में एक भी भारतीय बल्लेबाज नहीं 
अलविदा 2021 इन बल्लेबाजों का रहा इस साल वन-डे इंटरनेशनल में दबदबा, टॉप-5 में एक भी भारतीय बल्लेबाज नहीं 
हाईलाइट
  • टॉप-5 में एक भी भारतीय बल्लेबाज नहीं
  • भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (237) शिखर धवन के बल्ले से निकले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टी-20 और टेस्ट के कारण वन-डे क्रिकेट का रंग इस साल थोड़ा फीका ही रहा। भारत इस साल मात्र 6 वन-डे मैच की खेल पाया, यहीं कारण रहा भारत का एक भी बल्लेबाज इस साल सर्वाधिक रनों के मामले में टॉप-5 में जगह नहीं बना पाया। सिर्फ शिखर धवन ही 6 मैचों में 237 रन बनाकर इस लिस्ट में 16वें स्थान पर रहे। बाकी छोटे देशों के बल्लेबाजों के बल्ले से जमकर रन निकले। आयरलैंड के तीन बल्लेबाजों ने इस लिस्ट में जगह बनाई। 

आइये एक नजर डालते है इस साल के टॉप-5 बल्लेबाजों पर -

1. पॉल स्टर्लिंग

Paul Stirling and Faf du Plessis among five Pakistan Super League overseas  replacements | The Cricketer

आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 मैचों में 54.23 की औसत से 705 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़े। इस साल उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 131 रन रहा। 

2. जानेमन मलान 

South Africa's Janneman Malan Lands PSL Deal, Says 'wish To Be Janneman To  All Pakistanis'

साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा से इस साल सब को चौंकाया। उन्होंने 8 मैचों की 7 पारियों में 84.83    की औसत से 509 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और इतने ही अर्धशतक निकले। इस साल उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 177 रन रहा। 

3. तमीम इकबाल 

Tamim Iqbal withdraws from upcoming T20 World Cup | Cricket - Hindustan  Times

बांग्लादेश के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के लिए भी यह साल काफी खास रहा। उनके बल्ले से 12 मैचों में 38.66 की औसत से 464 रन निकले। इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए। तमीम का सर्वाधिक स्कोर इस साल 112 रन रहा। 

4. हैरी टेक्टर

Harry Tector - Team - Dublin Chiefs - Country - ireland | Tri series,  Teams, Ireland

22 वर्षीय आयरलैंड के युवा ऑलराउंडर हैरी टेक्टर ने साल 2021 में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों के साथ टीम की सफलता में योगदान दिया। हैरी के बल्ले से इस साल 14 मैचों में 37.83 की औसत से 454 रन निकले, जिसमे 4 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 79 रहा। 

5. एंड्रयू बलाबर्नी 

Hundred hero Balbirnie stars in landmark Ireland win over South Africa |  Dhaka Tribune

आयरलैंड के एंड्रयू बलाबर्नी टीम को मध्यक्रम में मजबूती प्रदान करने के रूप में जाना जाता है। इस साल उन्होंने 14 मैचों में 32.38 की औसत से 421 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतकीय और चार अर्धशतकीय पारियां खेली। इस साल उनका सर्वाधिक स्कोर 102 रन रहा। 

Created On :   17 Dec 2021 5:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story