इन बल्लेबाजों का रहा इस साल वन-डे इंटरनेशनल में दबदबा, टॉप-5 में एक भी भारतीय बल्लेबाज नहीं
- टॉप-5 में एक भी भारतीय बल्लेबाज नहीं
- भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (237) शिखर धवन के बल्ले से निकले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टी-20 और टेस्ट के कारण वन-डे क्रिकेट का रंग इस साल थोड़ा फीका ही रहा। भारत इस साल मात्र 6 वन-डे मैच की खेल पाया, यहीं कारण रहा भारत का एक भी बल्लेबाज इस साल सर्वाधिक रनों के मामले में टॉप-5 में जगह नहीं बना पाया। सिर्फ शिखर धवन ही 6 मैचों में 237 रन बनाकर इस लिस्ट में 16वें स्थान पर रहे। बाकी छोटे देशों के बल्लेबाजों के बल्ले से जमकर रन निकले। आयरलैंड के तीन बल्लेबाजों ने इस लिस्ट में जगह बनाई।
आइये एक नजर डालते है इस साल के टॉप-5 बल्लेबाजों पर -
1. पॉल स्टर्लिंग
आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 मैचों में 54.23 की औसत से 705 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़े। इस साल उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 131 रन रहा।
2. जानेमन मलान
साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा से इस साल सब को चौंकाया। उन्होंने 8 मैचों की 7 पारियों में 84.83 की औसत से 509 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और इतने ही अर्धशतक निकले। इस साल उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 177 रन रहा।
3. तमीम इकबाल
बांग्लादेश के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के लिए भी यह साल काफी खास रहा। उनके बल्ले से 12 मैचों में 38.66 की औसत से 464 रन निकले। इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए। तमीम का सर्वाधिक स्कोर इस साल 112 रन रहा।
4. हैरी टेक्टर
22 वर्षीय आयरलैंड के युवा ऑलराउंडर हैरी टेक्टर ने साल 2021 में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों के साथ टीम की सफलता में योगदान दिया। हैरी के बल्ले से इस साल 14 मैचों में 37.83 की औसत से 454 रन निकले, जिसमे 4 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 79 रहा।
5. एंड्रयू बलाबर्नी
आयरलैंड के एंड्रयू बलाबर्नी टीम को मध्यक्रम में मजबूती प्रदान करने के रूप में जाना जाता है। इस साल उन्होंने 14 मैचों में 32.38 की औसत से 421 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतकीय और चार अर्धशतकीय पारियां खेली। इस साल उनका सर्वाधिक स्कोर 102 रन रहा।
Created On :   17 Dec 2021 5:52 PM GMT