ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार फॉर्म जारी, ठोका सीजन का चौथा शतक

Rituraj Gaikwads superb form continues, hits fourth century of the season
ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार फॉर्म जारी, ठोका सीजन का चौथा शतक
विजय हजारे ट्रॉफी ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार फॉर्म जारी, ठोका सीजन का चौथा शतक
हाईलाइट
  • आईपीएल में भी गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी
  • ऋतुराज ने 132 गेंदों पर 168 रन की धमाकेदार पारी खेली
  • मौजूदा टूर्नामेंट में ऋतुराज ने अब तक 5 पारियों में 603 रन बना लिए हैं

डिजिटल डेस्क, राजकोट। आईपीएल में इस साल के ऑरेंज कैप होल्डर ऋतुराज गायकवाड़ का घरेलू लिमिटेड ओवर क्रिकेट (50 ओवर) टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है। महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ने खेले गए पांच मैचों में चौथा शतक जड़ दिया है।

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम सी पर खेले गए मुकाबले में ऋतुराज ने चंडीगढ़ के खिलाफ 310 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 132 गेंदों पर 6 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 168 रन की धमाकेदार पारी खेली।  

आपको बता दे इससे पहले ऋतुराज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल के खिलाफ शतक जड़ चुके है। मौजूदा टूर्नामेंट में सिर्फ उत्तराखंड के खिलाफ वह सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए थे। 

मैच की बात करे तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ की टीम ने कप्तान मनन वोहरा द्वारा 139 गेंदों पर खेली गई 144 रन की शतकीय पारी के दम पर 7 विकेट खोकर 309 रन का स्कोर बनाया। मनन वोहरा का यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरा शतक है। लेकिन निचले क्रम के फेल हो जाने की वजह से स्कोर सिर्फ 309 रन तक ही पहुंच पाया।  

मनन ने अर्सलान खान (87 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की। इसके बाद चंडीगढ़ के बल्लेबाज महाराष्ट्र के गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए। 

310 रन के लक्ष्य को महाराष्ट्र ने ऋतुराज गायकवाड़ और अजीम काजी (73 रन)  की पारियों के दम पर 7 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से हासिल कर लिया। 

ऋतुराज ने अब तक 5 पारियों में 603 रन बना लिए हैं, जहां उनका औसत 145 और स्ट्राइक रेट 108.20 का है।  

ऋतुराज के लिए साल 2021 बेहद ही खास रहा है , आईपीएल में भी गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी। घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी की 5 पारियों में 3 हाफसेंचुरी जड़ी थी। ऋतुराज ने जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी किया था। 

Created On :   14 Dec 2021 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story