ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह के गानों पर झूमें फैंस, एक-दूसरे के सामने नतमस्तक हुए धोनी-अरिजीत
- ओपनिंग एनकाउंटर में गुरु एमएस धोनी और शिष्य हार्दिक पांड्या की टीमें आमने सामने हैं
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन आज धमाकेदार अंदाज में शुरु होने वाला है। टूर्नामेंट का ओपनिंग एकाउंटर डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस महामुकाबले से पहले आईपीएल की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी हुई। चार साल बाद हो रही टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में नेशनल क्रश रश्मिका मंधाना और बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया अपना जलवा बिखेरा। वहीं दिग्गज सिंगर अरिजीत सिंह अपनी आवाज का जादू दिखा रहे हैं। इसके बाद दोनों टीमों के कप्तान एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या ने अंत में धमाकेदार एंट्री मारी।
— Jayant Jadhav (@jayantjadhav92) March 31, 2023
धोनी-अरिजीत ने किया एक-दूसरे को सलाम
— Revanᴬᴬᴹˢᴰᶠᴬᴺ (@SHINDUDIEHARD) March 31, 2023
— ayushdubey1709 (@yushdubey1) March 31, 2023
अरिजीत की परफॉर्मेंस
बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
— Aryan (@tumhidekhonaa) March 31, 2023
तमन्ना और रश्मिका ने बढ़ाया पारा
— Atif (@iatifshaikh) March 31, 2023
— Krish (@archer_KC14) March 31, 2023
— Vikas Kumar (@kumarv97758) March 31, 2023
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
डांस प्रैक्टिस का वीडियो आया सामने
टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरु होगा। उससे पहले शाम 6 आईपीएल की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी शुरु होगी। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में करीब एक लाख फैंस अपने शोर से इसे और अधिक ग्रैंड बना देंगे। एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना और तमन्ना भाटिया ओपनिंग सेरेमनी में शानदार डांस करती दिखाई देंगी। दोनों एक्ट्रेस के डांस प्रैक्टिस वीडियो भी सामने आया है। वहीं सिंगर अरिजीत सिंह भी लाखों फैंस के सामने परफॉर्म करेंगे।
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2023
गुरु-शिष्य की भिड़ंत
आईपीएल के ओपनिंग एनकाउंटर में गुरु एमएस धोनी और शिष्य हार्दिक पांड्या की टीमें आमने सामने हैं। जहां गुजरात की टीम मौजूदा चैम्पियन हैं और अपने होम ग्राउंड पर खेल रही है। जबकि चेन्नई की टीम चार बार की आईपीएल विजेता है। हालांकि टीम का पिछला सीजन बेहद निराशाजनक रहा था और टीम प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर रही थी। लेकिन एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम धमाकेदार वापसी के लिए जानी जाती है।
Created On :   31 March 2023 5:13 PM IST