लो-स्कोरिंग मुकाबले में राहुल ने पार कराई भारत की नैया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
- केएल राहुल ने नाबाद 64 रनों की जुझारू पारी खेली
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया। एक लो-स्कोरिंग एनकाउंटर में भारतीय टीम ने महज 4 विकेटों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया।
A victory by wickets for #TeamIndia in the second #INDvSL ODI here in Kolkata and the series is sealed
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
Scorecard https://t.co/jm3ulz5Yr1 @mastercardindia pic.twitter.com/f8HvDZRJIY
वापसी पर चमके कुलदीप
मैच की शुरुआत में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। श्रीलंका के टॉप तीन बल्लेबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए टीम के स्कोर को महज 16 ओवरों में 100 रनों के पार पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। अच्छी शुरुआत के बावजूद श्रीलंकाई टीम महज 39.4 ओवरों में 215 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका की ओर से युवा बल्लेबाज नुवानिडू फर्नांडो ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 3-3 विकटें चटकाई।
राहुल का चला बल्ला
एक छोटे टोटल का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 15 ओवरों के भीतर महज 86 रनों पर विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत अपने टॉप चार बल्लेबाजों को गंवा दिया। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 75 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम की वापसी कराई। इसके बाद हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल आउट जरुर हुए लेकिन केएल राहुल ने 103 गेंदों पर नाबाद 64 रनों की जूझारू पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका की ओर से लहिरू कुमारा और चमिका करुणारत्ने ने सर्वाधिक 2-2 विकटें चटकाई।
.@klrahul scored an unbeaten half-century in the chase when the going got tough and he becomes #TeamIndia's Top Performer from the second innings #INDvSL
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
A look at his batting summary pic.twitter.com/O0J554bwtK
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका- नुवानिडु फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (wk), चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा।
Created On :   12 Jan 2023 8:44 PM IST