BCCI ने 'द वॉल' द्रविड़ को बनाया NCA का हेड ऑफ क्रिकेट
- BCCI ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी
- द्रविड़ को NCA का हेड ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान "द वॉल" राहुल द्रविड़ को नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) का हेड ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया है। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को एक बयान जारी कर दी है। BCCI ने कहा, द्रविड़ को बेंगलुरू स्थिति NCA का हेड ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया है। द्रविड़ NCA में क्रिकेट संबंधित सभी गतिविधियां देखेंगे और खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ को कोचिंग, मेंटरिंग, ट्रेनिंग देने का काम करेंगे। द्रविड़ के NCA में आने के कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे, जिस पर BCCI ने मुहर लगा दी है।
Announcement
— BCCI (@BCCI) 8 July 2019
Rahul Dravid appointed as Head Cricket of National Cricket Academy
Read Full details here https://t.co/sYUIKzsFsH pic.twitter.com/Tf8C4QfyX4
द्रविड़ मौजूदा समय में इंडिया-ए और अंडर-19 इंडिया टीम के कोच हैं। वह अब भारत की पुरुष और महिला टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे और साथ ही इंडिया-ए, अंडर-19 और अंडर-23 टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे। संन्यास लेने के बाद से ही द्रविड़ देश के युवा क्रिकेटरों को तराशने में लगे हैं। वह 2016 से अंडर-19 टीम के कोच हैं और उनके मार्गदर्शन में भारत ने 2 बार लगातार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। 2018 में वह टीम को खिताब दिलाने में भी सफल रहे। उनके मार्गदर्शन में मयंक अग्रवाल, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे कई युवा खिलाड़ी निकल कर आए हैं।
Created On :   9 July 2019 12:49 PM IST