MS Dhoni Retirement: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- एक युग का अंत हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंटरनेशल क्रिकेट से शनिवार को संन्यास लेने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की। धोनी और रैना ने एक ही दिन इंटरनेशल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा करके अपने प्रशंसकों को चौंका दिया। दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा की। गांगुली ने BCCI के एक बयान में कहा, यह एक युग का अंत है। वह क्या शानदार खिलाड़ी रहे भारत और विश्व कप क्रिकेट के लिए। उनकी कप्तानी की क्षमता एक दम अलग ही थी, ऐसी कि जिसकी बराबरी करना बहुत मुश्किल होगा, खासकर क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में।
गांगुली ने कहा, शुरूआती करियर में वनडे में उनकी बल्लेबाजी ने हर किसी को रोमांचित किया। हर अच्छी चीज का अंत होता है और यह बिल्कुल शानदार रहा है। उन्होंने विकेटकीपरों के आने और देश के लिए पहचान बनाने के लिए मानक तय किए हैं। वह मैदान पर बिना किसी मलाल के अलविदा कहेंगे। उनके जैसी नेतृत्व क्षमता मुश्किल से मिलती है। उनका एक शानदार करियर रहा है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
सचिन ने धोनी के संन्यास पर ट्वीट करते हुए लिखा, भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान बहुत बड़ा है धोनी। आपके साथ 2011 विश्व कप जीतना मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल है। आपको और आपके परिवार को दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं। हालांकि धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे, लेकिन अब धोनी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं देख पाएंगे। धोनी ने आखिरी बार पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था।
Your contribution to Indian cricket has been immense, @msdhoni. Winning the 2011 World Cup together has been the best moment of my life. Wishing you and your family all the very best for your 2nd innings. pic.twitter.com/5lRYyPFXcp
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2020
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा-हर क्रिकेटर के सफर का एक दिन अंत होता है, लेकिन जब आपका कोई करीबी इस तरह का फैसला लेता है तो आप भावनात्मक रूप से ज्यादा महसूस करते हैं। आपने जो इस देश के लिए किया है वो हर किसी के दिल में रहेगा, लेकिन मैंने आपसे जो सम्मान और प्यार पाया है वो मेरे साथ ही रहेगा। पूरे विश्व ने आपकी उपलब्धियां देखी हैं मैंने आपको देखा है। कोहली ने धोनी से ही कप्तानी के गुर सीखे हैं और मैदान पर कई बार उन्हें धोनी से मदद लेते हुए देखा गया है। धोनी ने अपने संन्यास की तमाम अटकलों पर स्वतंत्रता दिवस के दिन विराम लगा दिया।
but the mutual respect and warmth I"ve received from you will always stay in mine. The world has seen achievements, I"ve seen the person. Thanks for everything skip. I tip my hat to you @msdhoni
— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2020
वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, उन जैसा खिलाड़ी होना ना मुमकिन। ना कोई है, ना कोई था और ना कोई होगा एमएस जैसा। खिलाड़ी आते हैं जाते हैं लेकिन कोई उनके जैसा शांत नहीं होगा। धोनी, लोगों से अपने जुड़ाव के कारण कई लोगों, युवा क्रिकेटरों की प्ररेणा हैं। ओम फिनिशाएय नम:। सहवाग ने एक और ट्वीट में लिखा, वो आजादी नहीं जो क्रिकेट प्रशंसक चाहते थे।
Not an azaadi cricket lovers wanted from.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2020
Thank you for the innumerable memories together and wish you a great and equally inspiring life ahead. https://t.co/WtT0Xd3A8H
वहीं सहवाग के जोड़ीदार रहे गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, इंडिया-ए से भारतीय टीम तक। हमारी पूरा सफर सवालों, कोमा, ब्लैंक और एक्सक्लेमेशन मार्क से भरा रहा। अब जब आपने अपने अध्याय को खत्म कर दिया, मैं आपको अनुभव से कह सकता हूं कि नया सफर रोमांचक होगा। यहां डीआरएस की सीमाएं नहीं हैं। आप शानदार खेले माही।
From “India A” to “The India” our journey has been full of question marks, commas, blanks exclamations. Now as you put a full stop to your chapter, I can tell u from experience that the new phase is as exciting and there’s no limit to DRS here!!! Well played @msdhoni @BCCI
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 15, 2020
BCCI सचिव जय शाह ने कहा, एमएस धोनी आधुनिक युग के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। मैं समझता हूं कि यह एक व्यक्तिगत निर्णय है और हम इसका सम्मान करते हैं। माही जैसा कि हम सभी उनके साथ प्यार से पेश आते हैं और उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में असाधारण करियर रहा है। उन्होंने कहा, उनकी कप्तानी प्रेरणादायक और सराहनीय रही है। वह खेल में उस समय से अमीर बनते जा रहे हैं, जिस समय वह शामिल हुए थे। मैं उन्हें आईपीएल और उनके भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
M S Dhoni is one of the greats of modern era. I understand that his retirement is a personal decision and we respect that. Mahi’ as we all fondly refer to him has had an exceptional career in international cricket. His captaincy has been both inspiring and commendable. @msdhoni
— Jay Shah (@JayShah) August 15, 2020
The silverware comprising T20 ODI World Cups, Champions Trophy, Test Mace is a testimony of @msdhoni"s impact on Team India. He is leaving the game richer from the time he joined. I wish him all the very best for IPL and his future endeavours.
— Jay Shah (@JayShah) August 15, 2020
आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ट्वीट करते हुए कहा, यहां सिर्फ एक ही एमएस धोनी है। मेरे करियर में सबसे बड़ी प्रेरणा बनने के लिए मेरे दोस्त और बड़े भाई को धन्यवाद। नीली जर्सी में आपके साथ खेलना याद आएगा, लेकिन मुझे यकीन है कि आप हमेशा मेरे लिए रहेंगे और मुझे गाइड करते रहेंगे।
There’s only one #MSDhoni. Thank you my friend and elder brother for being the biggest inspiration in my career. Will miss playing with you in the blue jersey but am sure you will always be there for me and will keep guiding me #7 pic.twitter.com/Q3j9pbcOGy
— hardik pandya (@hardikpandya7) August 15, 2020
भारतीय स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा, हमेशा की तरह दिग्गज अपने स्टाइल में संन्यास लेते है। महेंद्र सिंह धोनी भाई आपने देश के लिए सब कुछ दिया। चैंपियंस ट्रॉफी, 2011 विश्व कप और चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल की जीत हमेशा मेरी यादों में रहेगा। भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं।
The legend retires in his own style as always, @msdhoni bhai you have given it all for the country. The champions trophy triumph, 2011 World Cup and the glorious @ChennaiIPL triumphs will always be etched in my memory. Good luck for all your future endeavours. #MSDhoni
— Ashwin (@ashwinravi99) August 15, 2020
वहीं भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने ट्वीट किया, इतनी सारी ट्रॉफी और यादों के लिए शुक्रिया धोनी। जब तक क्रिकेट जिंदा रहेगा आपकी विरासत जिंदा रहेंगी।
Adios @msdhoni. Thanks a lot for all the trophies and the memories. As long as cricket lives your legacy will live on. #MSDhoni #dhoniretires pic.twitter.com/xq55FQeh6c
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 15, 2020
धोनी ने 2004 में वनडे में डेब्यू किया था। बाद में वह विश्व क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान बने। उनकी कप्तानी में ही भारत ने 2007 टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बना था। इसके चार साल बाद ही उन्होंने 2011 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाया था। इसके दो साल बाद ही उनकी कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। धोनी के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड है। उन्होंने कप्तान के रूप में 332 मैच खेले। उन्होंने भारत के लिए 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी 20 मैच खेले हैं।
Created On :   16 Aug 2020 10:08 AM IST
Tags
- विराट कोहली
- एमएस धोनी
- सचिन तेंदुलकर
- गौतम गंभीर
- Suresh Raina
- हार्दिक पंड्या
- वीरेंद्र सहवाग
- सौरव गांगुली
- एमएस धोनी की बायोपिक
- लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी
- एमएस धोनी आँकड़े
- एमएस धोनी की जीवनी
- एमएस धोनी पुरस्कार
- एमएस धोनी शौक
- एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी
- एमएस धोनी वीडियो
- विराट कोहली
- एमएस धोनी
- सचिन तेंदुलकर
- गौतम गंभीर
- Suresh Raina
- हार्दिक पंड्या
- वीरेंद्र सहवाग
- सौरव गांगुली
- एमएस धोनी की बायोपिक
- लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी
- एमएस धोनी आँकड़े
- एमएस धोनी की जीवनी
- एमएस धोनी पुरस्कार
- एमएस धोनी शौक
- एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी
- एमएस धोनी वीडियो