शेन वार्न की अंतिम यात्रा में शामिल हुए एलन बॉर्डर, मार्क टेलर, ग्लेन मैकग्रा जैसे दिग्गज
- 4 मार्च को वार्न का निधन हो गया था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 4 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से दुनिया का अलविदा कहने वाले लीजेंडरी स्पिनर शेन वार्न का आज (20 मार्च) अंतिम संस्कार का कार्यक्रम मेलबर्न के सेंट किल्दा फुटबॉल क्लब में हुआ। उनके अंतिम संस्कार के दौरान ऐलन बॉर्डर, मार्क टेलर, ग्लेन मैकग्राथ और माइकल क्लार्क जैसे दिग्गज मौजूद रहे।
वार्न के बेटे ने हाथ में गेंद और गोल्फ स्टिक लेकर अपने पिता को कंधा दिया। इस दौरान वह पिता के ताबूत को चूमते हुए नजर आए।
वॉर्न के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी बेटी ब्रॉक वॉर्न नजर आईं। आपको बता दे वार्न की दो बेटियां और एक बेटा है।
शेन वॉर्न को अंतिम विदाई देने के लिए उनके बेस्ट फ्रेंड और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी पहुंचे थे। वॉर्न और वॉन मैदान पर एक दूसरे के प्रतिद्वंदी , लेकिन मैदान के बाहर इन दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी।
अंतिम दर्शन के लिए शेन वॉर्न का पार्थिव शरीर कार से फुटबॉल स्टेडियम में लाया गया, जहां इस महान खिलाड़ी को आखिरी बार देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया।
शेन वॉर्न ने अपने 15 साल के क्रिकेट करियर में कुल 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट लिए। वह दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी हैं।
वॉर्न ने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को IPL का पहला खिताब भी जिताया था।
Created On :   20 March 2022 5:59 PM IST