तेज गेंदबाज ने रचा इतिहास, लगातार 4 गेंदों में झटके 4 विकेट
डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे ही दिन हैट्रिक देखने को मिल गई हैं। आयरलैंड और नीदरलैंड के बीच खेले जा रहे पहले राउंड के तीसरे ही मुकाबले में आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने मौजूदा वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक जमाई। उन्होंने यह कारनामा पारी के 10वें ओवर में किया।
Curtis Campher has four in four
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 18, 2021
Colin Ackermann
Ryan ten Doeschate
Scott Edwards
Roelof van der Merwe#T20WorldCup | #IREvNED | https://t.co/TRm5wxuxrO pic.twitter.com/1HvjCUNR38
जहां उन्होंने ओवर की दूसरी ही गेंद पर पहले कॉलिन एकरमैन को नील रॉक के हाथों कैच कराकर आउट किया उसके बाद तीसरी और चौथी गेंद पर क्रमशः रायन टेन डश्काटे और स्कॉट एडवर्ड्स को LBW आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। वो यही नहीं रुके इसके बाद उन्होंने पांचवी गेंद पर रिऑल्फ को क्लीन बोल्ड कर लगातार चौथा विकेट अपने नाम किया। आयरलैंड की तरफ से हैट्रिक और वर्ल्ड कप में लगातार 4 विकेट लेने वाले वो पहले गेंदबाज बने। हालांकि, टी-20 इंटरनेशनल में तीन बार ऐसा हो चुका है। वर्ल्ड कप में यह 19वीं हैट्रिक थी।
A feat from Curtis Campher that we will never forget #T20WorldCup #IREvNED https://t.co/b4sMsUsADo
— ICC (@ICC) October 18, 2021
आइये एक नजर डालते हैं कर्टिस कैम्फर के उस शानदार ओवर पर-
9.1 ओवर: वाइड
9.1 ओवर: डॉट बॉल
9.2 ओवर: कॉलिन एकरमैन आउट
9.3 ओवर: रायन टेन आउट
9.4 ओवर: स्कॉट एडवर्ड्स आउट
9.5 ओवर: रिऑल्फ आउट
9.6 ओवर: एक रन
इस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ क्योंकि कैम्फर के इस शानदार ओवर के कारण नीदरलैंड अपने निर्धारित 20 ओवर में मात्र 106 रन ही बना सकी।
आपको बता दें कि आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत रविवार से हुई हैं और अभी ये तीसरा ही मैच हैं, लेकिन तीनों ही मैच खास रहे। पहले मैच में ओमान ने पापुआ न्यू गिनी पर 10 विकेट से जीत दर्ज की, बाद में बांग्लादेश को स्कॉटलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
Created On :   18 Oct 2021 5:59 PM IST