जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के टॉप-2 में, क्वालीफायर-1 में होगा गुजरात टाइटन्स से मुकाबला
- CSK - 150/6 (20 ओवर)
- RR - 151/5(19.4 ओवर)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले राजस्थान रॉयल्स ने पहले अपने गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी और दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय और रविचंद्रन अश्विन की जिम्मेदारी पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात दी।
इस जीत के साथ राजस्थान ने अपनी लीग स्टेज टॉप-2 में रहकर समाप्त की है, इसका मतलब संजू की टीम को फाइनल के लिए दो मौके मिलेंगे यानि की 24 मई को राजस्थान क्वालीफायर-1 में गुजरात टाइटन्स का सामना करेगी।
अंतिम ओवर में रविचंद्रन अश्विन मात्र 23 गेंदों पर 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को दिलाकर लौटे।
इससे पहले 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की सधी हुई शुरुआत रही, हालांकि इन्फॉर्म जोस बटलर को मात्र 2 रन के निजी स्कोर पर सिमरजीत सिंह ने मोईन अली के हाथों दूसरे ही ओवर में कैच करा दिया था लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान संजू सैमसन ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। मिचेल सेंटनेर ने संजू को मात्र 15 रन के निजी स्कोर पर अपनी ही गेंद पर लपककर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
संजू के पवेलियन लौटते ही राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जहां देवदत्त पडिक्कल को मात्र 3 रन के निजी स्कोर पर मोईन अली ने क्लीन बोल्ड किया वहीं प्रशांत सोलंकी ने बैक-टू-बैक ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल को मथीशा पथिराना वहीं खतरनाक शिमरोन हेटमायर (6 रन) को डेवोन कॉनवे के हाथों कैच कराया। जायसवाल ने 44 गेंदों पर 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से 59 रन बनाए।
शतक से चूके मोईन अली
95 रन के स्कोर पर 4 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही सीएसके को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सेट बल्लेबाज मोईन अली ने संभाला, लेकिन इस दौरान टीम की रनगति बहुत धीमी रही और दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 51 रन की साझेदारी निभाई।
ठीक आखिरी ओवर से पहले युजवेंद्र चहल ने महिंद्रा सिंह धोनी को जोश बटलर वहीं आखिरी ओवर की पहली गेंद पर सेट बल्लेबाज मोईन अली को ओबेद मैककॉय ने देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराया।
मोईन बदकिस्मत रहे और मात्र 7 रन से अपना शतक चूक गए, उन्होंने 57 गेंदों पर 3 छक्कों और 13 चौकों की मदद से 93 रन की लाजवाब पारी खेली। उनके अलावा कप्तान धोनी ने 28 गेंदों पर 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 26 रन बनाए।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करनी उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी रही, हालांकि टीम ने पहले ओवर की आखिरी ही गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला विकेट गंवा दिए था, जिन्हें ट्रेंट बोल्ट ने मात्र 2 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच कराया।
लेकिन इसके बाद ब्रेबोर्न स्टेडियम पर मोईन अली का तूफान आया, जिन्होंने पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट को पांच चौके और 1 छक्का जड़कर 26 रन कूटकर अपना अर्धशतक पूरा किया। मोईन ने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए मात्र 39 गेंदों पर 83 रन जोड़े। खतरनाक हो रही इस जोड़ी को रविचंद्रन अश्विन ने कॉनवे (16 रन) को LBW आउट कर तोड़ा।
इसके बाद चेन्नई को बैक-टू-बैक ओवर्स में झटका लगे, जहां ओबेद मैककॉय ने एन जगदीसन (1 रन) को रियान पराग वहीं युजवेंद्र चहल ने अंबाती रायडू (3 रन) को स्लिप में खड़े देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराया।
राजस्थान के लिए ओबेद मैककॉय और युजवेंद्र चहल ने दो-दो वहीं ट्रेंट बोल्ट और रविचंद्रन आश्विन ने एक-एक विकेट लिया।
टीमें:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एन जगदीसन, एमएस धोनी (w/c), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी
Created On :   20 May 2022 4:27 PM IST