RR Vs GT IPL Preview: गुजरात और राजस्थान होंगे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने, जानें पिच-वेदर रिपोर्ट के साथ संभावित प्लेअर्स

गुजरात और राजस्थान होंगे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने, जानें पिच-वेदर रिपोर्ट के साथ संभावित प्लेअर्स
  • आईपीएल में आज गुजरात और राजस्थान के बीच मुकाबला
  • सीजन का 23वां मैच अहमदाबाद के स्टेडियम में
  • दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक 6 मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स का आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला आज 7.30 बजे से शुरू होने वाला है। गुजरात टाइटंस ने लगातार तीन मुकाबले जीतकर काफी ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने भी अब तक दो मैचों में अपनी जीत दर्ज की है। तीन मैचों को जीतकर गुजरात दूसरे नंबर पर आ गई है और दो जीत के साथ राजस्थान सातवें नंबर पर है।

पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल साबित होती है। शुरू में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है लेकिन मैच के आगे बढ़ने पर गेंद अच्छे से बल्ले पर आने लगती है, जिससे बड़े स्कोर करना थोड़ा आसान हो जाता है। ये ग्राउंड हाई-स्कोरिंग मुकाबलों के लिए काफी ज्यादा फेमस है। इस आईपीएल के सीजन में अब तक यहां पर दो मैच हो चुके हैं और दोनों ही काफी हाई-स्कोरिंग मैच रहे हैं।

वेदर कंडीशन

एक्यूवेदर के मुताबिक, आज (9 अप्रैल) को अहमदाबाद में काफी ज्यादा गर्मी पड़ेगी। दिन में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो सकता है। ऐसे में मैच तो देखने को पूरा मिलेगा लेकिन खिलाड़ियों के लिए गर्मी परेशानी बन सकती है।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-12

गुजरात टाइटंस की टीम में शुभमन गिल (कप्तान) के साथ साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, शेरफन रदरफोर्ड शामिल हैं।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-12

राजस्थान रॉयल्स की टीम में संजू सैमसन (कप्तान) के साथ यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय शामिल हैं।

Created On :   9 April 2025 11:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story