क्रिकेट के मैदान में फिर दुनिया से टकराएगा भारत, दिग्गज क्रिकेटर अनोखे अंदाज में मनाएंगे आजादी की 75वीं सालगिरह
- तिरंगे का महत्व क्रिकेट के मैच के दौरान बहुत बढ़ जाता है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत इस वर्ष आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है। आजादी के बाद भारत ने हर क्षेत्र में तरक्की की है, लेकिन इस 75 साल के नायाब सफर में देश को जोड़ने का काम क्रिकेट ने भलीभांति किया है। 1983 में जब कपिल की कप्तानी में टीम ने वर्ल्ड कप जीता था तब देश के गांवों से लेकर शहरों तक जश्न का माहौल था, यही माहौल कुछ जब रहा जब वानखेड़े के मैदान पर धोनी ने छक्का मारकर 28 सालों बाद वर्ल्ड कप दिलाया तब भी लोग हाथों में तिरंगा लिया सड़कों पर उतर आए थे।
वास्तव में तिरंगे का महत्व क्रिकेट के मैच के दौरान बहुत बढ़ जाता है। अब जब देश अपनी आजादी का 75वां साल बड़ी धूमधाम से मना रहा है तो ऐसे में एक स्पेशल क्रिकेट मैच तो होना लाजमी है।
भारत और दुनिया के तमाम दिग्गज देश की इस खास उपलब्धि का जश्न 15 सितंबर को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान में एक फ्रेंडली मैच के जरिए मनाने जा रहा है। भारत की तरफ से इस टीम की कमान कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों पर ले जाने वाले पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली संभालते हुए नजर आएंगे।
टीम में गांगुली के अलावा वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, अजय जडेजा और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज शामिल होंगे, वहीं वर्ल्ड इलेवन में मुथैया मुरलीधरन, हर्शल गिब्स, जैक कालिस, सनथ जयसूर्या, जोंटी रोड्स, डेल स्टेन,मिचेल जॉनसन और ब्रेट ली जैसे दिग्गज होंगे। टीम की कमान इयॉन मोर्गन के हाथों में होगी। ये मैच वर्ल्ड लेजेंड्स-11 के तहत कराया जाएगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
इंडिया महाराजा: सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, युसूफ पठान, एस. बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस. श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रीतेंदर सिंह सोढी
वर्ल्ड जायंट्स: इयॉन मोर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक कालिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैक्कुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओ ब्रायन, दिनेश रामदीन
Created On :   12 Aug 2022 4:13 PM IST