मिशेल और नीशम के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, पांच विकेट से मात देकर कीवी टीम फाइनल में
- इंग्लैंड-166/4(20 ओवर)
- न्यूजीलैंड-167/5(19 ओवर)
- प्लेयर ऑफ द मैच-डेरिल मिशेल
डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। डेरिल मिचेल की 47 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से खेली गई सयंमभरी नाबाद 72 रन की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पांच विकेट से मात देकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में अपनी जगह बना ली। कीवी टीम पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 166 रन का स्कोर बनाया, जिसे न्यूजीलैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इंग्लैंड से मिले 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ओवर तक ही 13 रन के अंदर अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। इनमें ओपनर मार्टिन गप्टिल (4 रन) और कप्तान केन विलियमसन (5 रन) के विकेट शामिल थे। दोनों को वोक्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद मिचेल और कॉन्वे (46 रन, 38 गेंद, 5 चौके, 1 छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 67 गेंदों पर 82 रनों की साझेदारी कर कीवी टीम को मैच में बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन तभी लिआम लिविंगस्टोन ने कॉन्वे को स्टंप कराकर इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई।
इसके बाद मिचेल ने जीमी नीशम (27 रन, 11 गेंद, एक चौका, तीन छक्के) के साथ पांचवें विकेट के लिए मात्र 17 गेंदों पर 40 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया। लेकिन जब न्यूजीलैंड को अंतिम दो ओवर में जीतने के लिए 20 रन बनाने थे, तभी आदिल रशीद ने नीशम को आउट कर मैच में रोमांच पैदा करने की कोशिश की, लेकिन मिचेल ने वोक्स के 19वें ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़कर अपनी टीम को छह गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचा दिया।
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और लियाम लिविंगस्टन ने दो-दो वहीं रशीद ने एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने मोईन अली (51 रन, 37 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के ) की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रन बनाए। इसके अलावा डेविड मलान ने 42 रन की पारी खेली। कीवियों के लिए साउथी, बोल्ट, सोढ़ी और नीशम ने एक-एक विकेट लिया।
------------------------------------------------------------------------------
जिमी नीशम आउट, डेरिल मिशेल ने ठोका अर्धशतक(52 रन, 41 गेंद), 12 गेंदों पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 20 रन, NZ-147/5 (18 ओवर)
यह मैच हर बॉल पर करवट बदलता रहा है, जिमि नीशम ने 11 गेंदों पर 3 छक्कों और एक चौके की मदद से 27 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच में न्यूजीलैंड की वापसी करा दी है। उन्हें आदिल रशीद ने कप्तान इयॉन मॉर्गन के हाथों कैच कराया।
नीशम ने जॉर्डन को जड़े दो छक्के और एक चौका, 18 गेंदों पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 34 रन, NZ-133/4 (17 ओवर)
24 गेंदों पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 57 रन, NZ-110/4 (16 ओवर)
ग्लेंन फिलिप्स आउट, लिविंगस्टोन ने न्यूजीलैंड को दिया चौथा झटका, NZ-107/4 (15.1 ओवर)
लिविंगस्टोन ने ग्लेंन फिलिप्स को मात्र 2 रन के निजी स्कोर पर बिल्लिंग्स के हाथों कैच कराया।
मिशेल ने वुड को जड़ा चौका, आखरी 30 गेंदों पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 60 रन, NZ-107/3 (15 ओवर)
डेवोन कॉनवे आउट, लिविंगस्टोन ने दिलाया अपनी टीम महत्वपूर्ण ब्रेक-थ्रू, NZ-97/3 (14 ओवर)
Conway is gone for 46!
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 10, 2021
Livingstone"s economic spell bears fruit as he gets the big wicket.#T20WorldCup | #ENGvNZ | https://t.co/zXAsuGVcjZ pic.twitter.com/mYUHbDX0XS
आक्रमक शॉट खेलने के चक्कर में डेवोन कॉनवे, लिआम लिविंगस्टोन की गेंद पर स्टंप आउट (जोस बटलर) हो गए। उन्होंने 38 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की शानदार पारी खेली।
डेरिल मिशेल ने आदिल रशीद को जड़ा छक्का, 42 गेंदों पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 75 रन, NZ-92/2 (13 ओवर)
कॉनवे ने लिविंगस्टोन को जड़ा चौका, 48 गेंदों पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 87 रन, NZ-80/2 (12 ओवर)
डेवोन कॉनवे ने वुड को जड़ा छक्का, 54 गेंदों पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 94 रन, NZ-73/2 (11 ओवर)
डेवोन कॉनवे ने लिविंगस्टोन को जड़ा चौका,आखरी 60 गेंदों पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 109 रन, NZ-58/2 (10 ओवर)
मार्क वुड के ओवर से 5 रन, न्यूजीलैंड ने छुआ 50 का आकड़ा, 9 ओवर के बाद NZ-50/2
आदिल रशीद के ओवर से 5 रन, 8 ओवर के बाद NZ-45/2
मार्क वुड के ओवर से 5 रन, 7 ओवर के बाद NZ-41/2
पॉवरप्ले समाप्त, कॉनवे ने आदिल रशीद को जड़े दो चौके, NZ-36/2(6 ओवर)
न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 84 गेंदों पर 131 रन
डेरिल मिशेल के बल्ले से वोक्स के ओवर में आया चौका, 5 ओवर के बाद NZ-26/2
डेवोन कॉनवे ने जॉर्डन को जड़ा चौका, 4 ओवर के बाद NZ-18/2
केन विलियमसन आउट, क्रिस वोक्स ने कीवियों को दिया बहुत बड़ा झटका, NZ-13/2 (3 ओवर)
Williamson is gone
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 10, 2021
Woakes the man to deliver the goods for England again!#T20WorldCup | #ENGvNZ | https://t.co/zXAsuGVcjZ pic.twitter.com/5g2cpnrzb9
कप्तान केन विलियमसन ने क्रिस वोक्स की गेंद पर आदिल रशीद को कैच थमाया। उन्होंने 11 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाए।
जॉर्डन के ओवर से आए 5 रन, 2 ओवर के बाद NZ-13/1
मार्टिन गुप्टिल आउट, वोक्स ने पहले ही ओवर में दिया कीवी टीम को झटका, NZ-8/1(1 ओवर)
The perfect start for England
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 10, 2021
Woakes strikes as Guptill is gone for 4.#T20WorldCup | #ENGvNZ | https://t.co/zXAsuGVcjZ pic.twitter.com/92PyqC2VuT
मार्टिन गुप्टिल को क्रिस वोक्स ने मोईन अली के हाथों कैच कराया। उन्होंने तीन गेंदों पर एक चौका लगाकर 4 ही रन बनाए।
चेस शुरू, मार्टिन गुप्टिल और डेरेल मिशेल क्रीज पर, वोक्स के हाथों में गेंद
न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए बनाने होंगे 167 रन, ENG-166/4 (20 ओवर)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने मोईन अली (51 रन, 37 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के ) की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रन बनाए। इसका मतलब न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए 120 गेंदों पर 8.35 के रनरेट से 167 रन बनाने होंगे। इसके अलावा डेविड मलान ने 42 रन की पारी खेली। कीवियों के लिए साउथी, बोल्ट, सोढ़ी और नीशम ने एक-एक विकेट लिया।
लिविंगस्टोन आउट, नीशम की गेंद पर सेंटनर की गेंद पर पकड़ा कैच, ENG-156/4(19. 2 ओवर)
मोईन अली और लिविंगस्टोन ने एडम मिल्ने को जड़े दो छक्के, कूटे 16 रन, ENG-146/3 (18 ओवर)
मोईन अली ने ईश सोढ़ी को जड़ा छक्का, 17 ओवर के बाद ENG-130/3
डेविड मलान आउट, साउथी ने विकेट के पीछे कोनवे के हाथों कराया कैच, ENG-119/3 (16 ओवर)
Malan misses out on his half-century.
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 10, 2021
Southee gets the scalp as Conway proves to be a safe pair of hands #T20WorldCup | #ENGvNZ | https://t.co/zXAsuGVcjZ pic.twitter.com/mmzdcOabI6
डेविड मलान ने 30 गेंदों पर 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए।
मोईन ने बोल्ट को जड़ा चौका, निकाले 9 रन, ENG-109/2 (15 ओवर)
1⃣5⃣ overs done.
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 10, 2021
are 110/2.
How many runs will they add to their total from here? #T20WorldCup | #ENGvNZ | https://t.co/zXAsuGVcjZ pic.twitter.com/Otm3MyUAeY
मिल्ने के ओवर से 6 रन, इंग्लैंड ने छुआ 100 रन का आकड़ा, ENG-100/2 (14 ओवर)
मोईन के बल्ले से ईश सोढ़ी के ओवर में निकला चौका, 13 ओवर के बाद ENG-94/2
एडम मिल्ने के ओवर से 7 रन, 12 ओवर के बाद ENG-85/2
मलान ने ग्लेंन फिलिप्स को जड़े दो चौके, 11 ओवर के बाद ENG-78/2
मलान ने साउथी को जड़ा चौका, ENG-67/2(10 ओवर)
बटलर आउट, सोढ़ी ने इंग्लैंड को दिया बड़ा झटका, ENG-60/2(9 ओवर)
BIG ONE for New Zealand
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 10, 2021
Jos Buttler is trapped by Sodhi, who reviews unsuccessfully.
He is gone for 29. #T20WorldCup | #ENGvNZ | https://t.co/zXAsuGVcjZ pic.twitter.com/0iJHF8ibLo
जोस बटलर को रिवर्स स्वीप खेलते वक्त ईश सोढ़ी ने LBW आउट किया। बटलर ने 24 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 29 रन बनाए।
बटलर से सेंटनर को जड़ा चौका, इंग्लैंड ने छुआ 50 का आकड़ा, 8 ओवर के बाद ENG-53/1
ईश सोढ़ी की गेंद पर डेविड मलान का कैच छूटा, 7 ओवर के बाद ENG-45/1
जॉनी बेयरस्टो आउट, मिल्ने की गेंद पर विलियमसन ने लपका शानदार कैच, ENG-40/1(6 ओवर)
First one down
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 10, 2021
What a brilliant effort from skipper Williamson, whose catch brings the dismissal of Bairstow for 13.
How good are New Zealand in the field? #T20WorldCup | #ENGvNZ | https://t.co/zXAsuGVcjZ pic.twitter.com/CzauKF6AYc
जॉनी बेयरस्टो ने 17 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन बनाए।
बेयरस्टो के बल्ले से निकला साउथी के ओवर से चौका, 5 ओवर के बाद ENG-37/0
बटलर ने बोल्ट को जड़े दो चौके, आए 16 रन, 4 ओवर के बाद ENG-29/0
साउथी के ओवर से मात्र एक रन, 3 ओवर के बाद ENG-13/0
बेयरस्टो ने बोल्ट को जड़ा चौका, 2 ओवर के बाद ENG-12/0
बटलर के बल्ले से निकला मैच का पहला चौका, 1 ओवर के बाद ENG-6/0
मैच शुरू, क्रीज पर जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर, साउथी के हाथों में गेंद
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला
Toss update from Abu Dhabi
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 10, 2021
New Zealand have won the toss and elected to field.
Who are you backing in this one?#T20WorldCup | #ENGvNZ | https://t.co/zXAsuGVcjZ pic.twitter.com/yPt2yNlB0g
टीमें:
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (डब्ल्यू), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, मोइन अली, इयोन मॉर्गन (सी), सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (सी), डेवोन कॉनवे (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह अच्छी पिच है लेकिन बाद में थोड़ी ओस है। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है। हमारे लिए व्यस्त अवधि, और हम अच्छे प्रदर्शन के साथ आ गए हैं। दो सबसे अनुभवी गेंदबाजों (बोल्ट और साउथी) ने पूरे टूर्नामेंट में खूबसूरती से गेंदबाजी की है, और लॉकी के बाद, मिल्ने आए हैं और अच्छा प्रदर्शन भी किया है। इंग्लैंड में काफी गहराई है, यही उनकी ताकत है और हमारे पास अपना खुद का क्रिकेट खेलने का मौका है।- केन विलियमसन, न्यूजीलैंड के कप्तान
हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन उम्मीद है कि टॉस खेल का नतीजा तय नहीं करेगा। रॉय आज चोट के कारण बाहर हो गए है, जाहिर तौर पर वह निराश हैं क्योंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट में हमारे लिए एक बड़ी भूमिका निभाई है, और सेमीफाइनल से चूकना विनाशकारी हो सकता है। उनकी जगह बिलिंग्स को मौका मिला है। वह कड़ी मेहनत कर रहा है और हमारे लिए ड्रिंक्स लेकर जा रहा है, और यह उसके लिए एक बड़ा अवसर है। रॉय के बजाय बेयरस्टो आज ओपनिंग करेंगे, क्योंकि उन्होंने अतीत में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।-इयॉन मॉर्गन, इंग्लैंड के कप्तान
आज मिलेगा पहला फाइनलिस्ट, इंग्लैंड के साथ लॉर्ड्स का हिसाब चुकता करने उतरेगी न्यूजीलैंड
डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। खिताब का प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल से पहले एक के बाद एक दो झटके लगे- पहले तेज गेंदबाज टायमल मिल्स और फिर इन्फॉर्म सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय। लेकिन इस सबके बीच इंग्लैंड की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही। देखना दिलचस्प होगा की क्या इंग्लैंड के घायल शेर जोश से ओतप्रोत कीवियों का सामना कर पाएंगे या नहीं।
इंग्लैंड को टी-20 विश्व कप से पहले ही खिताब का दावेदार माना जा रहा था और उसने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन भी किया। टीम ने 5 में से 4 में जीत दर्ज की लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुपर-12 के अपने आखिरी मुकाबले में हार से यह साफ हो गया कि उन्हें चोटिल खिलाड़ियों की कमी खलने वाली है।
दोनों देशों के खिलाड़ियों के दिमाग में 2019 के एकदिवसीय वर्ल्ड कप के फाइनल की यादें भी ताजा होंगी, जब इंग्लैंड ने सुपर ओवर भी टाई होने के बाद अधिक बाउंड्री लगाने के कारण खिताब जीता था।
कप्तान केन के लिए वह दिल तोड़ने वाली हार थी लेकिन इसके बावजूद, उनकी अगुवाई में टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी शामिल है।
दमदार है न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के पास सबसे अच्छा बॉलिंग अटैक है, जिन्होंने भारत जैसी मजबूत टीम को 110 रन पर रोक दिया था और वहीं अफगानिस्तान भी उनके खिलाफ 125 रन ही बना पाई थी। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की खतरनाक जोड़ी का सामना करना आसान नहीं है और चोटिल लॉकी फर्ग्युसन की जगह टीम में शामिल किए गए एडम मिल्ने ने उनकी कमी नहीं खलने दी। दोनों स्पिनर ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर भी यूएई की धीमी पिचों पर अबतक प्रभावी रहे हैं।
जोस बटलर है शानदार फॉर्म में
जोस बटलर ने अब तक पांच मैचों में 155.84 के प्रचंड स्ट्राइक-रेट से 240 रन बनाए है। हालांकि, अभी तक उन्होंने ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए है, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम उनसे मात्र एक रन पीछे (264 रन) दूसरे स्थान पर हैं।
उधर, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी अब तक अपना प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने उसकी तरफ से सर्वाधिक रन बनाए हैं जबकि उनके जोड़ीदार डेरिल मिचेल भी बहुत अच्छी फॉर्म में हैं। कप्तान केन विलियमसन उनके सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। बीच के ओवर्स में क्रीज पर मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं कीवी कप्तान। वहीं, इंग्लिश कप्तान मॉर्गन काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे है।
Created On :   10 Nov 2021 6:47 PM IST