World Cup 2019: स्टार्क ने जीता गोल्डन बॉल अवार्ड, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप पर

ICC Cricket World Cup 2019: Mitchell Starc won Golden Ball award, finishes tournament’s highest wicket-taker
World Cup 2019: स्टार्क ने जीता गोल्डन बॉल अवार्ड, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप पर
World Cup 2019: स्टार्क ने जीता गोल्डन बॉल अवार्ड, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप पर
हाईलाइट
  • वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया
  • वर्ल्ड कप में स्टार्क ने 10 मैचों में 502 रन देकर 27 विकेट झटके
  • गोल्डन बॉल अवार्ड जीता

डिजिटल डेस्क। ICC वनडे वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। स्टार्क ने वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। स्टार्क को इस शानदार प्रदर्शन के लिए गोल्डन बॉल अवार्ड मिला। मौजूदा विजेता के तौर पर वर्ल्ड कप में कदम रखने वाली ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार कर बाहर हो गई थी। स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने 10 मैचों में 502 रन देकर 27 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने दो बार 5 और दो बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर 5 विकेट रहा। स्टार्क ने 2015 वर्ल्ड कप में भी गोल्डन बॉल अवार्ड जीता था। तब उन्होंने 10 मैचों में 18.59 के औसत से 27 विकेट लिए थे। 

 

 

Created On :   15 July 2019 10:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story