कितने छक्के लगे, कितने गिरे विकेट? आसान पॉइंट्स में जानिए विश्व कप 2021 के आकड़े
- टूर्नामेंट में कुल 405 छक्के लगे
- वर्ल्डकप में कुल 526 विकेट गिरे
- वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा जीत- ऑस्ट्रेलिया
- 7 मैच
- 6 जीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार रात को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने एक बार विश्व क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम की। ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी-20 चैंपियन बना। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और वर्ल्ड कप का पुराना रिश्ता है। ऑस्ट्रेलिया पांच बार (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015) एकदिवसीय वर्ल्ड कप जीत चुकी है।
यह टी-20 विश्व कप गेंदबाजों और बल्लेबाजों, दोनों के लिहाज से मिला-जुला रहा। 44 मैचों और 27 दिनों से अधिक के प्रतिस्पर्धा क्रिकेट के दौरान चौके-छक्कों की बरसात और विकेट की पतझड़ दोनों देखने को मिली। हालांकि, कुछ शानदार कैच और वर्ल्ड-क्लास फील्ड़िंग ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
तो आइये एक नजर डालते है विश्व कप के आकड़ो पर -
विजेता- ऑस्ट्रेलिया
उपविजेता- न्यूजीलैंड
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- डेविड वॉर्नर (289 रन)
वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन
• बाबर आजम- 303 रन
• डेविड वॉर्नर- 289 रन
• मोहम्मद रिजवान- 281 रन
• जॉस बटलर- 269 रन
• सी. असालंका- 231 रन
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन- केएल राहुल (194 रन)
वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट
• वानिंदु हसारंगा- 16 विकेट
• एडम जैंपा- 13 विकेट
• ट्रेंट बोल्ट- 13 विकेट
• जोश हेजलवुड- 11 विकेट
• शाकिब अल हसन- 11 विकेट
भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट- जसप्रीत बुमराह (7 विकेट)
वर्ल्डकप के अन्य आंकड़े-
- वर्ल्डकप में कुल छक्के – 405
- सबसे ज्यादा छक्के- जॉस बटलर (13 छक्के)
- वर्ल्डकप में कुल विकेट – 526
- सर्वश्रेष्ठ स्कोर- जॉस बटलर, 101 नाबाद
- सबसे तेज फिफ्टी- शोएब मलिक, 18 बॉल
- सबसे ज्यादा फिफ्टी- बाबर आजम, 4 फिफ्टी
- सबसे ज्यादा मेडन ओवर- हसन अली, 2 मेडन ओवर
- सबसे ज्यादा डॉट बॉल- टिम साउदी, 85 डॉट बॉल
- एक पारी में सबसे ज्यादा रन- भारत, 210/2
- किसी एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन- इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, 368 रन
- वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा जीत- ऑस्ट्रेलिया, 7 मैच, 6 जीत
- वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा हार- बांग्लादेश, 8 मैच, 6 हार
हैट्रिक-
- कर्टिस कैम्फर (आयरलैंड) बनाम नीदरलैंड
- कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका ) बनाम इंग्लैंड
- वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम साउथ अफ्रीका
Created On :   15 Nov 2021 12:20 PM GMT