इंग्लैंड ने जारी की टी-20 वर्ल्ड कप टीम, स्टार ओपनर जेसन रॉय को नहीं मिली जगह
- इस साल टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करने वाली हैं
डिजिटल डेस्क, इंग्लैंड। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत में अब डेढ़ महीने से भी कम समय बचा है। एक-एक कर सभी देश टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम जारी कर रहे हैं। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी और अब इसी कड़ी में शुक्रवार को इंग्लैंड टीम ने भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं। इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के लिए स्टार ओपनर जेसन रॉय और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल नही किया हैं।
रॉय और जोफ्रा हुए वर्ल्ड कप टीम से बाहर
बता दें कि, इस साल टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करने वाली हैं। इंग्लैंड टीम इस बार जॉस बटलर की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेलने वाली है। इंग्लैंड टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मुख्य स्क्वाड में 15 और तीन रिजर्व प्लेयर्स को चुना हैं। 18 खिलाड़ियों की जारी इस लिस्ट में स्टार ओपनर जेसन रॉय और घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को जगह नही मिली हैं। जहां जेसन रॉय टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे है, वही आर्चर पिछले 2 सालों से चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे है।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, सैम करन, आदिल राशिद, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और रीस टॉपली।
Created On :   2 Sept 2022 8:36 PM IST