फैसला: बर्न्‍स की चोट के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने फुटबॉल वार्मअप पर लगाया बैन

England Cricket Bans Football As Warm-up Activity after Rory Burns Injury
फैसला: बर्न्‍स की चोट के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने फुटबॉल वार्मअप पर लगाया बैन
फैसला: बर्न्‍स की चोट के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने फुटबॉल वार्मअप पर लगाया बैन
हाईलाइट
  • बर्न्‍स को इसी कारण टकने में चोट लगी और वह साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए
  • रोरी बर्न्‍स के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने फैसला किया है कि वह अभ्यास में वार्मअप करने के लिए फुटबॉल नहीं खेलेगी

डिजिटल डेस्क, केपटाउन। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने फैसला किया है कि वह अभ्यास में वार्मअप करने के लिए फुटबॉल नहीं खेलेगी। बर्न्‍स को इसी कारण टकने में चोट लगी और वह साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए।

जाइल्स हमेशा से इसके खिलाफ थे
रिपोर्ट के मुताबिक, बर्न्‍स की चोट के बाद इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स और मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने अभ्यास सत्र में वार्मअप करने के लिए फुटबॉल खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जाइल्स हमेशा से इसके खिलाफ थे। वह जब निदेशक बने थे तो उन्होंने वार्मअप करने के लिए फुटबाल खेलने को मना किया था, लेकिन सीनियर खिलाड़ियों के कहने पर उन्होंने इसे जारी रहने दिया। जाइल्स जब काउंटी वार्विकशायर के क्रिकेट निदेशक थे तब उन्होंने वहां भी फुटबाल को बैन कर दिया था।

Created On :   4 Jan 2020 10:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story