ENG VS WI: दूसरा टेस्ट मैच आज, वेस्टइंडीज के पास इंग्लैंड की धरती पर 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का मौका

ENG VS WI Test Series: England vs West Indies 2nd Test, Emirates Old Trafford, Manchester, joe root, jason holder
ENG VS WI: दूसरा टेस्ट मैच आज, वेस्टइंडीज के पास इंग्लैंड की धरती पर 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का मौका
ENG VS WI: दूसरा टेस्ट मैच आज, वेस्टइंडीज के पास इंग्लैंड की धरती पर 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का मौका
हाईलाइट
  • इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज (गुरुवार) से मैनचेस्टर में खेला जाएगा
  • तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज 1-0 की बढ़त बनाए हुए है
  • पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था

डिजिटल डेस्क। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज (गुरुवार) से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। कोरोनावायरस महामारी के बीच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेली जा रही तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी थी। 

अब वेस्टइंडीज की टीम अगर दूसरा टेस्ट मैच जीत जाती है, तो वह इंग्लैंड की धरती पर 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतेगी। वेस्टइंडीज ने पिछली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 1988 में जीती थी। तब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से हराया था। वहीं इंग्लैड टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। 

कप्तान जो रूट की होगी वापसी
दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की वापसी होगी। रूट टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेले थे। उनकी जगह मैच में बेन स्टोक्स ने कप्तानी की थी। अब रूट की वापसी पर जो डेनली या जैक क्रॉवली को टीम से बाहर किया जा सकता है। बता दें कि रूट की पत्नी कैरी कॉटरेल ने 7 जुलाई को बेटी को जन्म दिया था, जिसके कारण उन्होंने पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लिया था। 

हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक 158 टेस्ट खेले गए हैं। जिसमें से इंग्लैंड 49 टेस्ट जीत पाई है, जबकि वेस्टइंडीज ने 58 मैचों में जीत दर्ज की है। 51 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं इंग्लैंड की धरती की बात करें तो दोनों टीमें के बीच यहां 87 मैच खेले गए हैं। जिसमें से मेजबान इंग्लैंड ने 34 और वेस्टइंडीज ने 31 मैच जीते। वहीं 22 मैच ड्रॉ रहे। 

दोनों टीमें
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जर्मेन ब्लैकवुड, नकरमाह बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, राहीकेन कॉर्नवाल, केमर होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, शेनन गेब्रियल, रेमन रीफर और केमार रोच।

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, डॉमनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉवल, जो डेनली, ओली पोप, डॉम सिबले, क्रिस वोक्स और जो रूट।

Created On :   15 July 2020 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story