संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण हफीज पर ECB ने लगाया प्रतिबंध

ECB bans mohammad hafeez for suspected bowling action
संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण हफीज पर ECB ने लगाया प्रतिबंध
संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण हफीज पर ECB ने लगाया प्रतिबंध

डिजिटल डेस्क, लंदन। पाकिस्तान और इंग्लैंड की काउंटी मिडिलसेक्स के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को इंग्लिश क्रिकेट के घरेलू टूर्नामेंट्स में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया है। यह फैसला उनके गेंदबाजी एक्शन को गलत पाने के बाद लिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, सीजन के बीच में अब्राहम डिविलियर्स के स्थान पर मिडिलसेक्स में आए हफीज के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत 30 अगस्त को टी-20 ब्लास्ट में टॉनटन में सोमरसेट और मिडिलिसेक्स के बीच खेले गए मैच में की गई थी। इसके बाद स्वतंत्र समिति ने इसकी जांच की जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

जांच में पता चला कि 39 साल के इस ऑफ स्पिन गेंदबाज की कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ती है। हफीज ने एक बयान में कहा, मुझे मेरे गेंदबाजी एक्शन पर ईसीबी की गेंदबाजी समीक्षा समूह की रिपोर्ट मिली। मैं उस रिपोर्ट को मंजूर करता हूं। ईसीबी के नियमों के मुताबिक, मैं आईसीसी से मान्यता प्राप्त सेंटर पर स्वतंत्र जांच के लिए तैयार हूं ताकि मैं ईसीबी के आयोजन में खेलने के लिए योग्य बन सकूं। ऐसा पहली बार नहीं है जब हफीज के एक्शन को संदिग्ध पाया गया हो। सबसे पहले 2005 में ऐसा हुआ था।

Created On :   25 Dec 2019 12:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story