क्रिकेट: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में कराना चाहता है, लेकिन BCCI मेजबानी एक्सचेंज करने के मूड में नहीं

Cricket Australia wants ICC T-20 World Cup to be shifted to 2021, but BCCI not ready to exchange Hosting rights
क्रिकेट: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में कराना चाहता है, लेकिन BCCI मेजबानी एक्सचेंज करने के मूड में नहीं
क्रिकेट: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में कराना चाहता है, लेकिन BCCI मेजबानी एक्सचेंज करने के मूड में नहीं

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कहा है कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने के इच्छुक नहीं है। वह 2022 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने के बजाय 2021 सीजन की मेजबानी करना चाहेगा। बता दें कि 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, CA के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने गुरुवार को इस संबंध में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की फाइनेंसियल एंड कमर्सियल अफेयर्स कमेटी (एफ एंड सीएसी) को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण टी-20 वर्ल्ड कप को शिफ्ट करने की बात कही है।

ICC ने इसके जवाब में CA को एक पत्र लिखकर पूछा है कि, अगर बोर्ड इस साल टूर्नामेंट की मेजबानी करने में सक्षम नहीं होता, तो फिर कौन सा विकल्प बेहतर रहेगा। इस पर एडिंग्स ने ICC को बताया कि, ऑस्ट्रेलिया अगले साल इस टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहता है। उन्होंने कहा कि, वह नहीं चाहते हैं टी-20 वर्ल्ड कप 2022 तक शिफ्ट किया जाए। 

10 जून को ICC की मीटिंग में होगा टी-20 वर्ल्ड कप पर फैसला
ICC बोर्ड की शशांक मनोहर की अध्यक्षता में गुरुवार को टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई थी। जिसमें ICC टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर फैसला 10 जून तक टाल दिया गया है। ICC की 10 जून को होने वाली बैठक में इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर फैसला लिया जाएगा। इससे पहले खबर थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ एक्सचेंज करने के मूड में नहीं है। 

2020 वर्ल्ड कप टलता है, तो 2022 में ही कराया जाए
BCCI अधिकारी ने कहा था, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि BCCI 2021 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी CA को सौंप सकता है और हम 2022 टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर सकते हैं। लेकिन मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। अगर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप नहीं हो पाता है, तो फिर यह 2022 में ही कराया जाना चाहिए।

टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित हुआ, तो IPL होने की पूरी संभावना
अगर इस साल टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है, तो ऐसे में BCCI को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आयोजन कराने के खाली विंडो मिल जाएगा। कोविड-19 महामारी के चलते इस साल टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। IPL के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से होना था, लेकिन कोविड-19 के चलते इसको फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है।

Created On :   29 May 2020 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story