MI vs LSG Updates: निकोलस पूरन के तूफान में उड़ी मुंबई इंडियंस, हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 18 रनों से जीती लखनऊ
- आखिरी लीग मैच खेल रही हैं दोनों टीमें
- प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है लखनऊ
- प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है मुंबई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले डेढ़ महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 67वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने थीं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 18 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। लखनऊ सुपर जायंट्स की इस जीत में उपकप्तान निकोलस पूरन (75 रन) और कप्तान केएल राहुल (55 रन) की शानदार पारियों ने अहम भूमिका निभाई। जबकि मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा (68 रन) और नमन धीर (नाबाद 62 रन) की धमाकेदार पारियां बेकार गई। हालांकि, लखनऊ की टीम इस धमाकेदार जीत के बावजूद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। जबकि हार के बाद मुंबई की टीम के लिए इस सीजन का अंत प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें नंबर पर रहकर करना होगा।
पूरन और राहुल ने खेली शानदार पारियां
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही। पारी के पहले ही ओवर में देवदत्त पाड्डिकल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि, कप्तान केएल राहुल ने मार्कस स्टोइनिस के साथ पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए एक अच्छी साझेदारी निभाई। लेकिन अनुभवी स्पिन पीयूष चावला ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए एक के बाद एक मार्कस स्टोइनिस (28 रन) और दीपक हुड्डा (11 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दोहरे झटके के बाद उपकप्तान निकोलस पूरन ने पहले से मौजूद कप्तान केएल राहुल के साथ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक लगाया। लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम ने एक बार फिर से वापसी करते हुए एक के बाद एक गेंदों में निकोलस पूरन (75 रन), अरशद खान (0 रन) और केएल राहुल (55 रन) को पवेलियन भेजा। हालांकि, आयुष बडोनी (नाबाद 22 रन) और क्रुणाल पांड्या (नाबाद 12 रन) की जोड़ी ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ साझेदारी निभाते हुए टीम को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। सभी बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 214 रनों का विशालकाय टोटल खड़ा किया। मुंबई की ओर से पीयूष चावला और नुवान तुषारा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए
रोहित और नमन का अर्धशतक गया बेकार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस की नई ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए शानदार साझेदारी निभाई। इस दौरान रोहित शर्मा ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया। लेकिन पावरप्ले के बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में डेवाल्ड ब्रेविस (23 रन) पवेलियन लौट गए। जबकि सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले चलते बने। वहीं धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के बाद रोहित शर्मा भी आउट हो गए। इस तिहरे झटके के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुछ आक्रमक शॉर्ट्स लगातार टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन हार्दिक पांड्या (16 रन) और नेहल वढेरा (1 रन) के रूप में टीम को एक बार फिर से दोहरा झटका लगा। आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद युवा बल्लेबाज नमन धीर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अर्धशतक लगाया। लेकिन दूसरे छोर से साथ नहीं मिलने की वजह से उनकी यह पारी बेकार गई। अंत में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गवांकर 196 रन ही बना सकी। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से रवि बिश्नोई और नवीन उल हक ने सर्वाधिक दो-दो विकेट हासिल किए।
Live Updates
- 17 May 2024 8:30 PM IST
पीयूष चावला ने दीपक हुड्डा को भेजा पवेलियन
अपने पहले ओवर में मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले पीयूष चावला ने अपने तीसरे ओवर में दीपक हुड्डा को भी चलता किया। दीपक हुड्डा 11 रन बनाकर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में नेहल वढेरा के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 10 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 69 रन है।
- 17 May 2024 8:10 PM IST
पीयूष चावला की फिरकी में फंसे मार्कस स्टोइनिस
पावरप्ले के आखिरी ओवर में कप्तान केएल राहुल ने अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला पर हल्ला बोलते हुए दो गेंदों में पर दो जबरदस्त छक्के लगाए। लेकिन पीयूष चावला ने शानदार वापसी करते हुए सेट बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस को 28 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 6 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 49 रन है।
- 17 May 2024 7:49 PM IST
नुवान तुषारा ने देवदत्त पाड्डिकल को भेजा पवेलियन
सीजन की शुरुआत में खराब फॉर्म के बाद टीम से बाहर जाने वाले देवदत्त पाड्डिकल ने इस मुकाबले में वापसी की। लेकिन नुवान तुषारा ने उन्हें गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 1 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 4 रन है।
- 17 May 2024 7:09 PM IST
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, टिम डेविड, शम्स मुलानी, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।
लखनऊ सुपर जायंट्स: नवीन-उल-हक, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम।
- 17 May 2024 7:08 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा।
लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।
Created On :   17 May 2024 7:04 PM IST