KKR vs LSG Live Updates: मिचेल स्टार्क के बाद फिल सॉल्ट ने दिखाया दम, कोलकाता ने लखनऊ को दी 8 विकट से मात
- अपना छठवां मुकाबला खेले रही है लखनऊ सुपर जायंट्स
- अपना पांचवां मैच खेले रही है कोलकाता नाइट राइडर्स
- मिचेल स्टार्क के बाद फिल सॉल्ट ने दिखाया दम
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले दो हफ्तों में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने थीं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने एकतरफा अंदाज में चार ओवर शेष रहते आठ विकटों से बड़ी जीत हासिल की। कोलकाता की इस जीत में फिल सॉल्ट (नाबाद 89 रन) और मिचेल स्टार्क (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। इसकी बदौलत कोलकाता की टीम ने सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की। जबकि दूसरी ओर लखनऊ की टीम को सीजन में तीसरी हार झेलनी पड़ी।
राहुल और पूरन ने खेली अच्छी पारियां
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। क्विंटन डी कॉक (10 रन) और दीपक हुड्डा (8 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस दोहरे झटके के बाद कप्तान केएल राहुल (39 रन) और आयुष बडोनी (29 रन) की जोड़ी ने अच्छी साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। हालांकि, दोनों ही बल्लेबाज सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। जबकि मार्कस स्टोइनिस (10 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद उपकप्तान निकोलस पूरन (45 रन) ने अंतिम ओवरों में आक्रमक पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट गवांकर 161 रन बनाए। कोलकाता की ओर से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।
सॉल्ट-श्रेयस ने की जोड़ी का कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। मोहसिन खान ने एक के बाद एक ओवर में सुनील नारायण (6 रन) और अंगकृष रघुवंशी (7 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाकर कोलकाता को दोहरा झटका दिया। इस दोहरे झटके के बाद फिल सॉल्ट ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर मुकाबले को एकतरफा बना दिया। फिल सॉल्ट (नाबाद 89 रन) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 38 रन) की जोड़ी ने 120 रनों की शानदार नाबाद साझेदारी निभाकर कोलकाता को लक्ष्य के पार पहुंचाया। कोलकाता ने 26 गेंदें शेष रहते मुकाबले को आठ विकटों से अपने नाम किया। लखनऊ की ओर से दोनों विकेट मोहसिन खान ने अपने नाम किए।
Live Updates
- 14 April 2024 4:32 PM IST
आंद्रे रसल ने केएल राहुल को भेजा पवेलियन
पिछले मुकाबले की तरह एक बार फिर से कप्तान केएल राहुल सेट होने के बाद बिना बड़ी पारी खेले पवेलियन लौट गए। केएल राहुल को 39 रन के निजी स्कोर पर आंद्रे रसल ने रमनदीप सिंह के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 11 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 88 रन है।
- 14 April 2024 4:17 PM IST
पचास रनों के पार पहुंची लखनऊ की टीम
क्विटंन डी कॉक और दीपक हुड्डा के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद कप्तान केएल राहुल ने आयुष बडोनी के साथ मिलकर पारी के सातवें ओवर में टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 7 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 54 रन है।
- 14 April 2024 4:01 PM IST
मिचेल स्टार्क ने दीपक हुड्डा को भेजा पवेलियन
अपने शुरुआती दो ओवरों में महंगे साबित होने वाले मिचेल स्टार्क ने वापसी करते हुए तीसरे ओवर में दीपक हुड्डा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। दीपक हुड्डा को 8 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने के रमनदीप सिंह ने एक शानदार डाइविंग कैच लपका। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 5 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 39 रन है।
- 14 April 2024 3:49 PM IST
वैभव अरोड़ा ने डी कॉक को भेजा पवेलियन
इस मुकाबले में आक्रमक शुरुआत के बाद क्विंटन डी कॉक बिना बड़ी पारी खेले पवेलियन लौट गए। डी कॉक को 10 रन के निजी स्कोर पर वैभव अरोड़ा ने सुनील नारायण के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 2 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 20 रन है।
- 14 April 2024 3:20 PM IST
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स: रिंकू सिंह, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज।
लखनऊ सुपर जायंट्स: अरशद खान, प्रेरक मांकड़, एम सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, के गौतम।
- 14 April 2024 3:19 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर।
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
Created On :   14 April 2024 3:03 PM IST