IND vs AUS Updates: भारत ने लिया ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला, लगातार छठवीं जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए किया क्वालिफाई

भारत ने लिया ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला, लगातार छठवीं जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए किया क्वालिफाई
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का मुकाबला
  • सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जगह लगभग पक्की
  • सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत जरूरी

डिजिटल डेस्क, सेंट लूसिया। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट की जंग अब सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है। जहां भारतीय टीम आज अपना आखिरी सुपर-8 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत में कप्तान रोहित शर्मा (92 रन) और अर्शदीप सिंह (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। इस धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लिया। और अपना विजयरथ बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट के नॉक-आउट राउंड में अपनी जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया को यह हार इसलिए भी ज्यादा चुभेगी क्योंकि इस हार की वजह से वह टूर्नामेंट के नॉक-आउट राउंड में क्वालिफाई करने की रेस में काफी पीछे हो गई है। अगर कल सुबह अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा देती है, तो ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। जबकि भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला अब 27 जून को डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।

कप्तान रोहित शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस बड़े झटके के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले ओवरों में भारतीय टीम को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस दौरान रोहित शर्मा ने महज 19 गेंदों में तूफानी अर्धशतक ठोक दिया। हालांकि, इनफॉर्म बल्लेबाज ऋषभ पंत (15 रन) एक छोटी-सी पारी के बाद पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी तूफानी जारी रखते हुए भारतीय टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। हालांकि, रोहित शर्मा (92 रन) अपने शतक से पहले पवेलियन लौट गए। कप्तान के पवेलियन लौटने के बावजूद सूर्यकुमार यादव (31 रन) और शिवम दुबे (28 रन) की जोड़ी ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखते हुए टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। जबकि अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या (नाबाद 27 रन) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 9 रन) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। सभी बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 205 रनों का विशालकाय टोटल खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक दो-दो विकेट हासिल किए।

अर्शदीप और कुलदीप ने की शानदार गेंदबाजी

विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (6 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस बड़े झटके के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने ट्रैविस हेड के साथ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने महज आठ ओवरों में 81 रनों की साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के करीब पहुंचाया। हालांकि, एक अच्छी पारी के बाद कप्तान मिचेल मार्श (37 रन) पवेलियन लौट गए। लेकिन ट्रैविस हेड ने अपनी धमाकेदार पारी जारी रखते हुए तूफानी अर्धशतक ठोक दिया। जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय टीम की मुकाबले में वापसी कराते हुए एक के बाद एक ग्लेन मैक्सवेल (20 रन) और मार्कस स्टोइनिस (2 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के बाद ट्रैविस हेड (76 रन) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद टिम डेविड ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलकर टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में मैथ्यू वेड (1 रन) और टिम डेविड (15 रन) दोनों को पवेलियन भेजकर मुकाबले को एकतरफा बना दिया। अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट गवांकर महज 181 रन ही बना सकी। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।

Live Updates

  • 24 Jun 2024 9:49 PM IST

    मार्कस स्टोइनिस ने शिवम दुबे को किया आउट

    अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या के साथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को दो सौ रनों तक पहुंचाने वाले शिवम दुबे अच्छी पारी खेल पवेलियन लौट गए। मार्कस स्टोइनिस ने शिवम दुबे को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराकर पवेलियन लौट गए। शिवम दुबे 22 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 19 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन है।

  • 24 Jun 2024 9:30 PM IST

    मिचेल स्टार्क ने सूर्या को भेजा पवेलियन

    अपने पहले स्पेल में महंगे साबित होने वाले मिचेल स्टार्क ने अपने पिछले ओवर में कप्तान रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी को खत्म किया था। जबकि अपने आखिरी ओवर में स्टार्क ने एक चौका खाने के बाद सूर्यकुमार यादव को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। सूर्या 16 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 15 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 162 रन है।

  • 24 Jun 2024 9:24 PM IST

    भारतीय टीम का स्कोर डेढ़ सौ रनों के पार

    कप्तान रोहित शर्मा के पवेलियन लौटने के बावजूद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की जोड़ी ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखते हुए पारी के 14वें ओवर में भारतीय टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 14 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 155 रन है। 

  • 24 Jun 2024 9:16 PM IST

    मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को किया क्लीन बोल्ड

    अपने पिछले ओवर में कप्तान रोहित शर्मा के सामने चार छक्कों सहित 29 रन खाने वाले मिचेल स्टार्क ने अपने कमबैक स्पेल में शानदार वापसी की। स्टार्क ने अपने तीसरे ओवर में एक स्लोअर बॉल पर शतक से पहले क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोहित शर्मा 41 गेंदों में 92 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 12 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 131 रन है।

  • 24 Jun 2024 8:57 PM IST

    सौ रनों के पार पहुंचा भारतीय टीम का स्कोर

    कप्तान रोहित शर्मा ने पावरप्ले के बाद भी अपनी धमाकेदार पारी जारी रखते हुए पारी के नौवें ओवर में ही भारतीय टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस दौरान ऋषभ पंत के पवेलियन लौटने के बावजूद रनों की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 9 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 102 रन है।

  • 24 Jun 2024 8:53 PM IST

    मार्कस स्टोइनिस ने ऋषभ पंत को भेजा पवेलियन

    कप्तान रोहित शर्मा के साथ शानदार साझेदारी निभाने वाले ऋषभ पंत एक छोटी-सी पारी के बाद पवेलियन लौट गए। मार्कस स्टोइनिस ने अपने पहले ही ओवर में महंगे साबित होने के बाद पंत को हेजलवुड के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। ऋषभ पंत 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 8 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 93 रन है।

  • 24 Jun 2024 8:43 PM IST

    पावरप्ले में पचास रनों के पार पहुंची भारतीय टीम

    विराट कोहली के बिना खाता खोले पवेलियन लौटे के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले ओवरों का जमकर फायदा उठाया। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर पावरप्ले में टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 60 रन है।

  • 24 Jun 2024 8:40 PM IST

    कप्तान रोहित शर्मा ने लगाया तूफानी अर्धशतक

    पिछले कुछ मुकाबलों में सस्ते में पवेलियन लौटने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने इस अहम मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 5 छक्के और 4 चौके निकले। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 52 रन है।

  • 24 Jun 2024 8:28 PM IST

    बारिश की वजह से पांचवें ओवर में रूका मुकाबला

    विराट कोहली के पवेलियन लौटने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अपने रडार पर लिया। लेकिन पारी के पांचवें ओवर की शुरुआत में बारिश की वजह से मुकाबला रोकना पड़ा। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 4.1 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 43 रन है। रोहित शर्मा 14 गेंदों में 41 रन और ऋषभ पंत 6 गेंदों में 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

  • 24 Jun 2024 8:18 PM IST

    रोहित शर्मा ने बोला मिचेल स्टार्क पर हल्ला

    विराट कोहली के सस्ते में पवेलियन लौटने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी आक्रमक शुरुआत को जारी रखा। पारी के तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क को अपने रडार पर लेते हुए 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 29 रन कूट दिए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 3 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 35 रन है।

Created On :   24 Jun 2024 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story