IND vs AUS Updates: भारत ने लिया ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला, लगातार छठवीं जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए किया क्वालिफाई
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का मुकाबला
- सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जगह लगभग पक्की
- सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत जरूरी
डिजिटल डेस्क, सेंट लूसिया। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट की जंग अब सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है। जहां भारतीय टीम आज अपना आखिरी सुपर-8 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत में कप्तान रोहित शर्मा (92 रन) और अर्शदीप सिंह (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। इस धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लिया। और अपना विजयरथ बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट के नॉक-आउट राउंड में अपनी जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया को यह हार इसलिए भी ज्यादा चुभेगी क्योंकि इस हार की वजह से वह टूर्नामेंट के नॉक-आउट राउंड में क्वालिफाई करने की रेस में काफी पीछे हो गई है। अगर कल सुबह अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा देती है, तो ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। जबकि भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला अब 27 जून को डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।
कप्तान रोहित शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस बड़े झटके के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले ओवरों में भारतीय टीम को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस दौरान रोहित शर्मा ने महज 19 गेंदों में तूफानी अर्धशतक ठोक दिया। हालांकि, इनफॉर्म बल्लेबाज ऋषभ पंत (15 रन) एक छोटी-सी पारी के बाद पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी तूफानी जारी रखते हुए भारतीय टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। हालांकि, रोहित शर्मा (92 रन) अपने शतक से पहले पवेलियन लौट गए। कप्तान के पवेलियन लौटने के बावजूद सूर्यकुमार यादव (31 रन) और शिवम दुबे (28 रन) की जोड़ी ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखते हुए टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। जबकि अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या (नाबाद 27 रन) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 9 रन) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। सभी बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 205 रनों का विशालकाय टोटल खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक दो-दो विकेट हासिल किए।
अर्शदीप और कुलदीप ने की शानदार गेंदबाजी
विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (6 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस बड़े झटके के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने ट्रैविस हेड के साथ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने महज आठ ओवरों में 81 रनों की साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के करीब पहुंचाया। हालांकि, एक अच्छी पारी के बाद कप्तान मिचेल मार्श (37 रन) पवेलियन लौट गए। लेकिन ट्रैविस हेड ने अपनी धमाकेदार पारी जारी रखते हुए तूफानी अर्धशतक ठोक दिया। जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय टीम की मुकाबले में वापसी कराते हुए एक के बाद एक ग्लेन मैक्सवेल (20 रन) और मार्कस स्टोइनिस (2 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के बाद ट्रैविस हेड (76 रन) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद टिम डेविड ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलकर टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में मैथ्यू वेड (1 रन) और टिम डेविड (15 रन) दोनों को पवेलियन भेजकर मुकाबले को एकतरफा बना दिया। अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट गवांकर महज 181 रन ही बना सकी। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।
Live Updates
- 24 Jun 2024 11:50 PM IST
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 24 रनों से मात
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारी शिकस्त थमाई। भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट गवांकर महज 181 रन ही बना सकी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लिया।
- 24 Jun 2024 11:36 PM IST
अर्शदीप सिंह ने वेड और डेविड को भेजा पवेलियन
नई गेंद के साथ डेविड वॉर्नर का बड़ा विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह ने पुरानी गेंद से भी कमाल दिखाते हुए एक के बाद एक मैथ्यू वेड और टिम डेविड को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मैथ्यू वेड 1 रन और टिम डेविड 15 रन बनाकर आउट हुए। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 ओवर के बाद सात विकेट के नुकसान पर 167 रन है।
- 24 Jun 2024 11:28 PM IST
जसप्रीत बुमराह ने ट्रैविस हेड को भेजा पवेलियन
अपने पहले स्पेल में थोड़ा महंगा साबित होने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपने कमबैक स्पेल में शानदार वापसी करते हुए खतरनाक बल्लेबाज ट्रैविस हेड को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ट्रैविस हेड 43 गेंदों में 76 रन बनाकर बुमराह की स्लोअर बॉल पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 153 रन है।
- 24 Jun 2024 11:18 PM IST
अक्षर पटेल ने मार्कस स्टोइनिस को भेजा पवेलियन
पिछले ओवर में किफायती गेंदबाजी करने वाले अक्षर पटेल ने अपने तीसरे ओवर में मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मार्कस स्टोइनिस 4 गेंदों में महज 2 रन बनाकर रिवर्स शॉर्ट खेलने की कोशिश में हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 141 रन है।
- 24 Jun 2024 11:13 PM IST
कुलदीप यादव की फिरकी में फंसे ग्लेन मैक्सवेल
अपने पिछले ओवर में कप्तान मिचेल मार्श की अच्छी पारी खत्म करने वाले कुलदीप यादव ने अगले ओवर में खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल को भी अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। ग्लेन मैक्सवेल 12 गेंदों में 20 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 14 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 135 रन है।
- 24 Jun 2024 10:54 PM IST
ट्रैविस हेड ने लगाया धमाकेदार अर्धशतक
भारत के खिलाफ अक्सर धमाकेदार पारियां खेलने वाले ट्रैविस हेड ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 24 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। ट्रैविस हेड की इस तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पारी के 11वें ओवर में सौ रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 116 रन है।
- 24 Jun 2024 10:50 PM IST
कुलदीप यादव ने मिचेल मार्श को भेजा पवेलियन
अपनी पारी की शुरुआत में एक के बाद एक दो जीवनदान मिलने के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने एक शानदार पारी खेली। लेकिन कुलदीप यादव के खिलाफ एक बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में मार्श बाउंड्री लाइन पर आउट हो गए। विपक्षी कप्तान मार्श को 37 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने के लिए अक्षर पटेल ने एक हैरतअंगेज कैच लपका। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 87 रन है।
- 24 Jun 2024 10:35 PM IST
पावरप्ले में पचास रनों के पार पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम
डेविड वॉर्नर के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद कप्तान मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड की जोड़ी ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पावरप्ले में पचास रनों का आंकड़ा पार किया। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 65 रन है।
- 24 Jun 2024 10:15 PM IST
अर्शदीप सिंह ने डेविड वॉर्नर को भेजा पवेलियन
विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने एक चौका खाने के बाद डेविड वॉर्नर को स्लिप में सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। डेविड वॉर्नर 6 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 6 रन है।
- 24 Jun 2024 9:55 PM IST
ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का विशालकाय लक्ष्य
कप्तान रोहित शर्मा (92 रन) की तूफानी पारी के बाद सूर्यकुमार यादव (31 रन), शिवम दुबे (28 रन) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 27 रन) ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। सभी बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 205 रनों का बड़ा टोटल खड़ा किया।
Created On :   24 Jun 2024 7:38 PM IST