IND vs AUS Updates: भारत ने लिया ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला, लगातार छठवीं जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए किया क्वालिफाई
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का मुकाबला
- सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जगह लगभग पक्की
- सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत जरूरी
डिजिटल डेस्क, सेंट लूसिया। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट की जंग अब सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है। जहां भारतीय टीम आज अपना आखिरी सुपर-8 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत में कप्तान रोहित शर्मा (92 रन) और अर्शदीप सिंह (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। इस धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लिया। और अपना विजयरथ बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट के नॉक-आउट राउंड में अपनी जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया को यह हार इसलिए भी ज्यादा चुभेगी क्योंकि इस हार की वजह से वह टूर्नामेंट के नॉक-आउट राउंड में क्वालिफाई करने की रेस में काफी पीछे हो गई है। अगर कल सुबह अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा देती है, तो ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। जबकि भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला अब 27 जून को डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।
कप्तान रोहित शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस बड़े झटके के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले ओवरों में भारतीय टीम को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस दौरान रोहित शर्मा ने महज 19 गेंदों में तूफानी अर्धशतक ठोक दिया। हालांकि, इनफॉर्म बल्लेबाज ऋषभ पंत (15 रन) एक छोटी-सी पारी के बाद पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी तूफानी जारी रखते हुए भारतीय टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। हालांकि, रोहित शर्मा (92 रन) अपने शतक से पहले पवेलियन लौट गए। कप्तान के पवेलियन लौटने के बावजूद सूर्यकुमार यादव (31 रन) और शिवम दुबे (28 रन) की जोड़ी ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखते हुए टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। जबकि अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या (नाबाद 27 रन) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 9 रन) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। सभी बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 205 रनों का विशालकाय टोटल खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक दो-दो विकेट हासिल किए।
अर्शदीप और कुलदीप ने की शानदार गेंदबाजी
विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (6 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस बड़े झटके के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने ट्रैविस हेड के साथ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने महज आठ ओवरों में 81 रनों की साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के करीब पहुंचाया। हालांकि, एक अच्छी पारी के बाद कप्तान मिचेल मार्श (37 रन) पवेलियन लौट गए। लेकिन ट्रैविस हेड ने अपनी धमाकेदार पारी जारी रखते हुए तूफानी अर्धशतक ठोक दिया। जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय टीम की मुकाबले में वापसी कराते हुए एक के बाद एक ग्लेन मैक्सवेल (20 रन) और मार्कस स्टोइनिस (2 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के बाद ट्रैविस हेड (76 रन) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद टिम डेविड ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलकर टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में मैथ्यू वेड (1 रन) और टिम डेविड (15 रन) दोनों को पवेलियन भेजकर मुकाबले को एकतरफा बना दिया। अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट गवांकर महज 181 रन ही बना सकी। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।
Live Updates
- 24 Jun 2024 8:13 PM IST
हेजलवुड ने कोहली को शून्य पर भेजा पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अहम मुकाबले में विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जोश हेजलवुड की शॉर्ट बॉल पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में विराट कोहली गेंद को हवा में मार बैठे। टिम डेविड ने लंबी दौड़ लगाकर एक शानदार कैच लपका। विराट कोहली 5 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 2 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 6 रन है।
- 24 Jun 2024 7:38 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।
Created On :   24 Jun 2024 7:38 PM IST