क्रिकेट: इस अफ्रीकी खिलाड़ी को बॉलिंग कोच बनाना चाहते हैं गंभीर, दौड़ में जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी का नाम भी शामिल
- गंभीर ने गेंदबाजी कोच के लिए बीसीसीआई को सुझाया मोर्कल का नाम
- लखनऊ सुपर जायंट्स में दोनों साथ कर चुके हैं काम
- दौड़ में जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी का नाम भी शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर अफ्रीकी खिलाड़ी मोर्ने मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाना चाहते हैं। स्पोर्ट वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक गंभीर ने बीसीसीआई से बॉलिंग कोच के लिए मोर्कल के नाम पर विचार करने के लिए कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इसको लेकर मोर्कल से चर्चा भी हुई है।
बता दें कि आईपीएल 2022 और 2023 के सीजन में गंभीर और मोर्कल ने लखनऊ सुपर जायंट्स में एक साथ काम किया था। गंभीर जहां दो साल तक एलएसजी से जुड़े रहे तो मोर्कल अभी भी टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं।
मोर्कल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
मोर्ने मोर्कल ने 2006 से लेकर 2018 तक साउथ अफ्रीका टीम के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 309, वनडे में 188 और टी20 में 47 विकेट लिए हैं। इस तरह उनके नाम 500 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट हैं।
रह चुके हैं पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच
मोर्ने मोर्कल पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं। पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्डकप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वो बीते साल जून में पाकिस्तान टीम के साथ जुड़े थे। उन्होंने 6 महीने का अपना कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।
ये भारतीय खिलाड़ी भी कोच बनने की दौड़ में शामिल
खबरों के मुताबिक मोर्ने मोर्कल के अलावा भारतीय टीम के कई पूर्व गेंदबाज से भी इस पद के लिए चर्चा चल रही है। इसमें सबसे पहला नाम जहीर खान का आता है। उनके बाद लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार भी इस रेस में शामिल हैं। इन तीनों के ही नाम पर विचार चल रहा है। हालांकि आखिरी फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड को लेना है।
Created On :   12 July 2024 2:02 PM GMT