टी-20 वर्ल्ड कप 2024: महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान, कहा- 'विराट कोहली पाकिस्तानी आएं तो...'

महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान, कहा- विराट कोहली पाकिस्तानी आएं तो...
  • न्यूयॉर्क के मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
  • रात आठ बजे से खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला
  • महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आज दुनिया की सबसे बड़ी रायवलरी देखने को मिलने वाली है। न्यूयॉर्क के मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस महामुकाबले में सबसे बड़े महानायक एक बार फिर से विराट कोहली साबित हो सकते हैं। इस बीच महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। अपने इस बयान में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने विराट कोहली की दीवानगी के बारे में बताया है।

हरे रंग की जर्सी पर कोहली का नाम

विराट कोहली मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे पॉपुलर खिलाड़ी हैं। भारत के चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान में भी किंग कोहली के चाहने वालों की कमी नहीं है। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली ने चौंकाने वाली बात कही है। उन्होंने कहा, "अगर कभी कोहली पाकिस्तान में खेलते हैं, तो आप वहां का माहौल देखिएगा। स्टेडियम हरे रंग की जर्सी से भर जाएगा। लेकिन पीठ पर पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम या शाहीन अफरीदी का नाम नहीं, बल्कि कोहली का होगा, वो भी उनकी जर्सी नंबर 18 के साथ।"

कोहली के लिए दुआ करते थे अजहर

गौरतलब है कि साल 2020 से लेकर 2022 तक विराट कोहली के करियर में थोड़ा-सा डाउन फॉल देखने को मिला था। इस दौरान वह लगातार तीन साल एक भी शतक नहीं बना पाए थे। इसको लेकर भी अजहर अली ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह विराट कोहली के रनों के लिए दुआ करते थे। अजहर ने कहा, "जब वो फॉर्म में नहीं थे, तो मैंने कई बार उनके लिए दुआ की। 'अल्लाह उन्हें रन बनाने दे।' मैंने कोहली के लिए दुआ की है। पता नहीं क्यों लेकिन मैंने लगातार तीन सालों तक ऐसा किया।"

पाक पर भारी पड़े हैं किंग कोहली

पिछले लगभग एक दशक से भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में विराट कोहली सबसे बड़े महानायक साबित होते आए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। टी-20 वर्ल्ड कप में तो किंग कोहली हर बार पाकिस्तान पर भारी पड़े हैं। इस मेगा इवेंट में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले 5 मैचों में 4 अर्धशतकीय पारियों के साथ 308 की अविश्वनीय औसत और 133 की शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 308 रन बनाए हैं। इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज उन्हें केवल एक ही बार आउट कर पाए हैं।

Created On :   9 Jun 2024 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story