Border-Gavaskar Trophy: गेंदबाजों के नाम रहा पर्थ टेस्ट का पहला दिन, बुमराह की शानदार बॉलिंग के दम पर भारत ने किया कमबैक

गेंदबाजों के नाम रहा पर्थ टेस्ट का पहला दिन, बुमराह की शानदार बॉलिंग के दम पर भारत ने किया कमबैक
  • पहली पारी में 150 रनों सिमटी टीम इंडिया
  • कप्तान बुमराह ने कराई भारत की मैच में वापसी
  • ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों पर गंवाएं 7 विकेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आज से आगाज हो गया। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। पहले दिन पहले दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। टीम इंडिया अभी 83 रन से आगे है और ऑस्ट्रेलिया के पास 3 ही विकेट बाकी है।

मैच की शुरूआत में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। लेकिन उसका यह फैसला तब गलत साबित हुआ। पहली पारी में भारत का कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका। पूरी टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

टीम इंडिया की खराब शुरुआत

पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 73 रन बनाने 6 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता नहीं खोल सके। विराट कोहली ने 5 रन, ध्रुव जुरेल 11 और वॉशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर आउट हुए।

केवल ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी ही कुछ देर कंगारू गेंदबाजों का सामना कर सके। उनकी पारी की बदौलत ही टीम इंडिया 150 रनों के स्कोर को छू पाई। अपना डेब्यू मैच खेल रहे नीतीश रेड्‌डी ने 41 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 37 रन बनाए। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। वहीं, केएल राहुल ने भी 74 बॉल पर 26 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 पैट विकेट झटके। वहीं पेट कमिंस, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क ने 2-2 बल्लेबाजों को पवेलियन रवाना किया।

बुमराह ने कराई भारत की दमदार वापसी

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ट्रैविस हेड ने 11, नाथन मैकस्वीनी 10, उस्मान ख्वाजा 8, मिचेल मार्श 6, पैट कमिंस 3 और मार्नस लाबुशेन ने 2 रन बनाए। वहीं, स्टीव स्मिथ खाता नहीं खोल सके। भारत की ओर से अब तक जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। वहीं डेब्यू कर रहे हर्षित राणा को 1 विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत - जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्‌डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया - पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन​​​​​​।

Created On :   22 Nov 2024 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story