बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रोहित और गिल की गैरमौजूदगी में राहुल कर सकते हैं पारी का आगाज, देवदत्त पाडिकल भी टीम से जुड़े

रोहित और गिल की गैरमौजूदगी में राहुल कर सकते हैं पारी का आगाज, देवदत्त पाडिकल भी टीम से जुड़े
  • सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को लगा झटका
  • चोटिल होने की वजह से पर्थ टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल
  • केएल राहुल करेंगे ओपनिंग

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है। पर्थ में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। जब प्रैक्टिस मैच के दौरान शुभमन गिल चोटिल हो गए और पहले मैच से बाहर हो गए। वहीं हाल ही में दूसरी बार पिता बने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी पहला मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। वह दूसरे मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। वहीं केएल राहुल पारी का आगाज कर सकते हैं।

पडिक्कल भी जुड़े टीम इंडिया से

वहीं, देवदत्त पडिक्कल को भी बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया है। वह बीते तीन सप्ताह से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने गई इंडिया-ए टीम में शामिल थे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सिलेक्शन कमेटी से बात करने के बाद पडिक्कल को सीनियर टीम के बैकअप के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया है।

दरअसल, राहुल को शुक्रवार को प्रैक्टिस मैच के दौरान दायीं कोहनी में चोट लग गई थी। ऐसे में अगर वह पहले मैच में नहीं खेल पाए तो उनकी जगह देवदत्त पाडिकल ओपनिंग बल्लेबाज के रुप में टीम का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि राहुल ने रविवार को एक्सरसाइज के बाद नेट्स में कीफी समय तक बैटिंग की। टीम इंडिया के फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन और योगेश परमार ने बताया कि राहुल अभी पूरी तरह फिट हैं, इसलिए ही उन्हें बैटिंग की इजाजत दी गई। स्कैन के बाद इस बात का पता लगा कि उनकी चोट गंभीर नहीं है और ना ही कोई फ्रैक्चर हुआ है।

बात दें कि शुक्रवार को प्रैक्टिस मैच के दौरान राहुल की कोहनी में प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल लगी थी और वे स्कैन के लिए मैदान से बाहर चले गए थे। उन्होंने शनिवार को प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था।

सीरीज का शेड्यूल

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस बार पांच मैच होंगे। पहला मुकाबला 22 से 26 नवंबर को पर्थ में, दूसरा 6 से 10 दिसंबर एडिलेड में, तीसरा 14 से 18 दिसंबर के बीच गाबा में, चौथा 26 से 30 दिसंबर मेलबर्न में और पांचवा व आखिरी मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा।

Created On :   17 Nov 2024 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story