आईपीएल रिकॉर्ड्स: किंग कोहली और प्रिंस गिल ने बनाए हैं एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन, यहां देखिए टॉप पांच

किंग कोहली और प्रिंस गिल ने बनाए हैं एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन, यहां देखिए टॉप पांच
  • विराट कोहली ने साल 2016 में बनाए थे 973 रन
  • शुभमन गिल ने साल 2022 में बनाए थे 890 रन
  • टॉप पांच में तीन विदेशी खिलाड़ी हैं शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दुनिया की सबसे बड़ी और मुश्किल फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत शुक्रवार (22 मार्च) से हो रही है। आईपीएल को विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी-20 लीग इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के 16 सीजन में ऐसे कई बल्लेबाज हुए जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से मैदान मार लिया। आइए जानते हैं पांच ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

विराट कोहली: आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली का नाम पहले नंबर पर आता है। विराट ने साल 2016 आईपीएल सीजन के 16 मैचों में 81.08 की औसत और 152.03 की स्ट्राइक रेट से रिकॉर्ड 973 रन बनाए थे। इस दौरान विराट कोहली ने कुल चार शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली थी। जहां उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन था।

शुभमन गिल: भारतीय टीम के युवा सितारें शुभमन गिल के लिए पिछला आईपीएल सीजन किसी सपने से कम नहीं था। इस धमाकेदार सीजन के साथ ही वह एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरी बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने इस सीजन में खेले 17 मैचों में 59.33 की औसत और 157.8 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए थे। इस दौरान शुभमन के बल्ले से तीन शतकीय और चार अर्धशतकीय पारियां निकली थीं। जहां उनका सर्वाधिक स्कोर 129 रन रहा था।

जोस बटलर: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी अलग पहचान बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इस लिस्ट में दूसरे नंबर हैं। जोस बटलर ने आईपीएल के पिछले सीजन साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 17 मैचों में 57.53 की औसत और 149.05 के स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने कुल चार शतकीय और इतनी की अर्धशतकीय पारियां खेली थी। जहां उनका सर्वाधिक स्कोर 116 रन था।

डेविड वॉर्नर: पॉकेट साइज डायना माइट के नाम से मशहूर डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे कन्सिसटेंट विदेश बल्लेबाज रहे हैं। डेविड वॉर्नर आईपीएल के हर सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल रहते हैं। वॉर्नर ने साल 2016 आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 17 मैचों में 60.57 की औसत और 151.42 की स्ट्राइक रेट से 848 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 9 अर्धशतकीय पारियां निकली थीं।

केन विलियमसन: मॉर्डन ऐज के फैब फाइव बल्लेबाजों की लिस्ट में आने वाले केन विलियमसन का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आता है। विलियमसन ने साल 2018 आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 17 मैचों में 52.50 की औसत और 142.44 की स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 8 अर्धशतकीय पारियां निकली थी। जहां उनका सर्वाधिक स्कोर 84 रन रहा था।

यह भी पढ़े -विराट कोहली हैं आईपीएल के सबसे बड़े शतकवीर, यहां जानिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के नाम

Created On :   20 March 2024 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story