- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- चालक ने ही लाखों की हल्दी चुरा...
यवतमाल: चालक ने ही लाखों की हल्दी चुरा फूंका ट्रक, जली हल्दी देख चोरी का पर्दाफाश
- नांदेड से 24.50 टन हल्दी लेकर गोंदिया निकला
- चालक ने लाखों की हल्दी चुरा ट्रक फूंका
डिजिटल डेस्क, महागांव (यवतमाल). नांदेड से 24.50 टन हल्दी लेकर गोंदिया निकला ट्रक नागपुर- तुलजापुर रास्ते पर नांदगव्हाण घाट में जलता नजर आया। इस मामले में बैटरी के शॉर्टसर्किट से ट्रक को आग लगने की बात चालक मझहर अली सैयद नूर अली (36) ने बताई थी। उसके साथ 2 साथी भी थे। मगर जब हिंगोली जिले के वसमत निवासी हल्दी के व्यापारी मो. इमरान मो.हारून (45) घटनास्थल पहुंचे तो जली हुई हल्दी के टुकड़े कम दिखाई दिए जबकि पूरे ट्रक में हल्दी भरी हुई थी। इसमें से 18 टन हल्दी चालक और अन्य ने चुराकर बेच दी और उसके बाद उस ट्रक को आग लगाकर पूरी हल्दी जलने की बात कही थी। मगर हल्दी व्यापारी जैसे ही रात में घटनास्थल नांदगव्हाण घाट पहुंचा तो उसे शक हुआ। उसने पुलिस को यह बात बताई। आरोपी चालक और उसके दो साथियों पर मामला दर्ज कर पूछताछ की गई तो मामले का भांडाफोड़ हुआ। इस ट्रक में 36 लाख 12 हजार 282 रुपए की 24.50 टन हल्दी थी। उसमें से 26 लाख 27 हजार 100 रुपए मूल्य की 18 टन हल्दी चुराई गई थी। जबकि 9 लाख 85 हजार 162 रुपए की 6.50 टन हल्दी जला दी गई थी। इस प्रकार हलदी चोरी करने के चक्कर में 36 लाख 12 हजार 282 की हल्दी और ट्रक इन आरोपियों ने जला डाला। इस मामले में 4 मार्च के तड़के इन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। 36 लाख रुपए की हल्दी और ट्रक बैटरी के शॉर्ट सर्किट से जलने की शिकायत चालक ने दर्ज की थी। मगर इसमें हल्दी व्यापारी ने आकर इस चोरी का पर्दाफाश किया तो पुलिस ने राहत की सांस ली है। व्यापारी द्वारा दी गई जानकारी से पुलिस का काम आसान हो गया।
चने के ढेर में लगा दी आग
उधर पड़ोसी के साथ विवाद के चलते उसने खेत में रखे चने के ढेर में आग लगा दी। इसमें 50 से 55 क्विंटल चना समेत 2 लाख 50 हजार रुपए मूल्य की सामग्री जलकर खाक हो गयी। मामला सोमवार देर शाम नेर तहसील के ग्राम मोझर खेत परिसर में उजागर हुआ। घटना की शिकायत ग्राम मोझर निवासी धनराज निकुरे (39) ने नेर पुलिस थाने में दी है। नेर तहसील का ग्राम पिंपलगांव काले निवासी अरविंद मनवर (40) का खेत धनराज के खेत से सटकर है। यहां से पाइपलाइन डालने के लिए धनराज ने मना किया था। इसी कारण आरोपी अरविंद ने धनराज के खेत में लगे चने के ढेर जला डाला। इसमें 55 क्विंटल चना समेत 3 तिरपाल, स्प्रिंकलर के 15 पाइप समेत कुल 2 लाख 50 हजार का नुकसान हुआ है। शिकायत के अनुसार नेर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Created On :   6 March 2024 6:31 PM IST