- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- वर्धा जिले में गीला अकाल घोषित करने...
सरकार से मांग: वर्धा जिले में गीला अकाल घोषित करने की मांग को लेकर सवा किलोमीटर तक लोटांगण
- तहसील कार्यालय में निवेदन देकर आंदोलन का समापन किया
- खेतों में बड़े पैमाने पर पानी जमा होकर फसलें नष्ट हो रही
- फसलों पर विविध रोगों का प्रकोप
डिजिटल डेस्क, देवली (वर्धा)। जिले में गत 25 दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण किसानों के खेतों में पानी जमा होने से फसल नष्ट होने के मार्ग पर है। सरकार से पूरे जिले में गीला अकाल घोषित करने समेत अन्य प्रमुख मांगों को लेकर युवा संघर्ष मोर्चा ने गुरुवार को आंदोलन किया। इस दौरान युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष किरण ठाकरे करीब सवा किलोमीटर लोटांगण करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। आंदोलन की शुरुआत गुरुवार दोपहर 1 बजे स्थानीय बस स्थानक परिसर से हुई। तहसील कार्यालय में निवेदन देकर आंदोलन का समापन किया गया।
इस समय उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम से दिए गए निवेदन में कहा है कि जिले में गत 25 दिन से लगातार बारिश होने से किसानों के खेतों में बड़े पैमाने पर पानी जमा होकर फसलें नष्ट होने की कगार पर हैं। सोयाबीन व कपास की फसलों पर विविध रोगों का प्रकोप होकर आय घटने की आशंका है। गीला अकाल घोषित करने, किसानों को नुकसान भरपाई तुरंत देने, जंगली जानवरो के कारण फसल के नुकसान के दावे तत्काल समाधान किए जाएं, किसानों को संपूर्ण कर्ज माफी दी जाए समेत अनेक मांगें निवेदन के माध्यम से की गई।
इस आंदोलन के समय प्रवीण कात्रे, गौतम पोपटकर, एड्. मंगेश घुंगरूउ, समीर साजरजे, लोमहर्ष बालबुधे, स्वप्निल मदनकर, मनोज नागपुरे, संदीप दिघीकर, रूपराव खैरकार, विजय ढांगे, विशाल पेंदाम, अमोल भोयर, विनय महाजन, मनीष पेटकर, उमेश ठाकरे, प्रशांत वानखेडे, प्रदीप खैरकार, शरद भोयर, सचिन धांदे सहित तहसील व परिसर के सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
Created On :   9 Aug 2024 5:39 PM IST