Wardha News: एक जिला एक उत्पाद योजना में वर्धा का कपास पंजीबद्ध

एक जिला एक उत्पाद  योजना में वर्धा का कपास पंजीबद्ध
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति का गठन
  • प्रत्येक जिले से कम से कम एक उत्पाद का चयन

Wardha News आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक जिला एक उत्पाद (ओ.डी.ओ.पी ) की शुरुआत की है। कपास धागा वर्धा जिले का‘ एक जिला एक उत्पाद’ के तहत अधिसूचित उत्पाद है।

जिले की विनिर्माण क्षमता को विकसित करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में इस योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक जिले से कम से कम एक उत्पाद का चयन कर ब्रांडिंग और प्रचार करना है ताकि इससे देश के प्रत्येक क्षेत्र में सर्वांगीण आर्थिक-सामाजिक विकास हो सके।

इस योजना के अंतर्गत वर्धा के लिए 5 सदस्यीय जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति (डी.ई.पी.सी) का गठन किया गया है। समिति की अध्यक्षता जिला कलेक्टर वान्मथी सी के नेतृत्व में, वर्धा के जिला उद्योग महाप्रबंधक सुनील हजारे, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी प्रभाकर शिवंकर, जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक भागवत गाडेकर और ईवाई सलाहकार मीनाक्षी बागड़े द्वारा की जाएगी।

एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) को बढ़ावा देने के लिए जिले में डीईपीसी की बैठकें आयोजित की जा रही हैं।कपास की गुणवत्ता सुधारने के लिए कृषि विभाग द्वारा स्मार्ट कॉटन परियोजना क्रियान्वित की जा रही है। इसी के साथ खादी और सूती धागे की गुणवत्ता में सुधार के लिए जन-जागरण करने टूलकिट भी प्रदान किए जाएंगे।

Created On :   4 Feb 2025 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story