- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- वर्धा में शराब सहित 5.64 लाख रु. का...
Wardha News: वर्धा में शराब सहित 5.64 लाख रु. का माल पुलिस ने किया जब्त
- अपराध शाखा के पुलिस दल ने की कार्रवाई
- वाहन छोड़कर मौके से फरार हुए आरोपी
Wardha News स्थानीय अपराध शाखा पुलिस की टीम ने सेवाग्राम पुलिस थाना क्षेत्र में 21 जनवरी को पेट्रोलिंग के दौरान अवैध तरीके से शराब ढुलाई मामले में कार्रवाई कर कार व देशी-विदेशी शराब सहित लगभग 5.64 लाख रुपयों का माल जब्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी मयूर मद्रीले, स्नेहल नगर निवासी मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा पुलिस की टीम सेवाग्राम पुलिस थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान स्नेहल नगर निवासी मयूर मद्रीले यह कार क्रमांक एमएच 32 सी- 6853 से शराब लेकर आ रहा है, ऐसी जानकारी पुलिस को मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने उसके मकान परिसर में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू थी, तभी मयूर मद्रीले यह कार लेकर आ रहा था। लेकिन सामने पुलिस को देखकर वह वाहन छोड़कर भाग गया। पश्चात पुलिस ने कार की तलाशी लेने पर उसमें बड़े पैमाने पर देशी-विदेशी शराब पायी गई।
पुलिस ने कार क्र. एमएच 32 सी- 6853 व देशी-विदेशी शराब सहित 5 लाख 64 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया है। इस मामले में सेवाग्राम पुलिस थाने में आरोपी मयूर मद्रीले के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, पुलिस उप निरीक्षक राहुल इटेकर, पुलिस अंमलदार हमीद शेख, सचिन इंगोले, राजेश तिवसकर, प्रमोद पिसे, रामकिसन ईप्पर, अरविंद इंगोले सभी अपराध शाखा पुलिस की टीम ने की है।
Created On :   22 Jan 2025 2:41 PM IST