Wardha News: रेत लदे सात ट्रैक्टर और ट्रॉली समेत 50.81 रुपए का माल पकड़ा, सात गिरफ्तार

रेत लदे सात ट्रैक्टर और ट्रॉली समेत 50.81 रुपए का माल पकड़ा, सात गिरफ्तार
  • पेट्रोलिंग के दौरान रेत ले जाते दिखे वाहन
  • जांच -पड़ताल करने पर पकड़ाई चोरी
  • सात आरोपी मौका पाकर हो गए फरार

Wardha News अपराध दल की टीम ने हिंगणघाट स्थित वणा नदी के तट से रेत चोरी कर ढुलाई करनेवाले सात ट्रैक्टर, ट्राली व रेत समेत 50 लाख 81 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया। इस दौरान सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि सात आरोपी फरार हो गए।

स्थानीय अपराध दल के दो पथक हिंगणघाट डिविजन परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। दौरान उन्हें जानकारी मिली कि वणा नदी के पात्र कवलघाट व पारड़ी नगाजी के रेत घाट से ट्रैक्टर, ट्राली द्वारा रेत चोरी कर हिंगणघाट की ओर ले जायी जा रही है। इस पर दो दल तैयार कर हिंगणघाट की ओर आने वाले रोड पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान कवडघाट से हिंगणघाट की ओर चोरी की रेत लेकर आ रहे चार ट्रैक्टर, ट्राली तथा पारडी के घाट से आनेवाले तीन ट्रैक्टर, ट्राली के साथ गीली रेत जब्त की गई।

इस कार्रवाई में ट्रैक्टर चालक हिंगणघाट के गाडगेबाबा वार्ड निवासी राजेश सूर्यभान पढ़ाल (48), तेलीपुरा चौक निवासी राजेंद्र मधुकर उपाध्ये (फरार), ट्रैक्टर चालक नरेश आनंदराव रामटेके (48), निशानपुरा वार्ड निवासी ट्रैक्टर मालिक दीपक पांडुरंग सुरकार(फरार), ट्रैक्टर चालक कांदापुर निवासी संजय शंकरराव कुडसंगे (45), ट्रैक्टर मालिक स्वप्निल देवीदास सुरकार(फरार), ट्रैक्टर चालक गजानन हरिदास मोरे (35), ट्रैक्टर मालिक तिलक वार्ड निवासी जितेंद्र ब्रिजमोहन चव्हाण (फरार), ट्रैक्टर चालक संत कबीरवार्ड निवासी संजय गजानन पाहुणे (27), पिंपलगांव निवासी चंद्रकांत शंकरराव मुंढोलकर (24), पिंपलगांव निवासी मनोज तुकाराम मेश्राम (32), ट्रैक्टर मालिक नीलेश ठोंबरे(फरार), ट्रैक्टर मालिक सौरभ पांडे(फरार) आरोपियों में शामिल हैं। इनमें से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया सात फरार हो गए। उनके पास से सात ट्रैक्टर, ट्राली, 7 ब्रास रेत समेत 50 लाख 81 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ हिंगणघाट पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया।


Created On :   10 Oct 2024 10:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story