उपलब्धि: प्रधानमंत्री सूक्ष्म अन्न प्रक्रिया योजना पर अमल में वर्धा जिला राज्य में चौथा

प्रधानमंत्री सूक्ष्म अन्न प्रक्रिया योजना पर अमल में वर्धा जिला राज्य में चौथा
  • जिले में 220 प्रकल्पों को मिली मंजूरी
  • योजना पांच वर्ष की अवधि के लिए चलाई जा रही है
  • लिंगापुर प्राथमिक शाला की निर्सरी जिले में अव्वल

डिजिटल डेस्क, वर्धा. कृषि आधारित सूक्ष्म अन्न प्रक्रिया उद्योग जगह-जगह निर्माण कराने के लिए लिए केंद्र शासन की ओर से प्रधानमंत्री सूक्ष्म अन्न प्रक्रिया उद्योग योजना चलाई जा रही है। जिलाधिकारी राहुल कर्डिले के प्रयासों से जिले में इस योजना पर उत्तम प्रकार से अमल किया जा रहा है। इस कारण इस योजना के कार्य में वर्धा जिले ने राज्य में चौथे क्रमांक का स्थान प्राप्त किया है। कृषि विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री सूक्ष्म अन्न प्रक्रिया उद्योग योजना पांच वर्ष की अवधि के लिए चलाई जा रही है। योजनांतर्गत व्यक्तिगत व समूह लाभार्थी लाभ ले सकते हैं। व्यक्तिगत उद्योग तथा सामायिक बुनियादी सुविधा और मार्कटिंग व ब्रांडिंग इन वर्गों का लाभ लाभार्थियों को दिया जाता है।

योजना में सहभागी लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। आवेदन प्रक्रिया व बैंक से के लिए जिला संसाधन व्यक्ति लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन से लेकर बैंक द्वारा प्रकरण मंजूर करवाने के प्रक्रिया तक तथा उद्योग निर्माण के बााद मार्गदर्शन करते हैं। योजना में जिले को अव्वल लाने के लिए जिलाधिकारी कर्डिले ने संबंधित विभागों के साथ-साथ बैंक की समय-समय पर समीक्षा की। प्राप्त आवेदन व उस पर की गई कार्रवाई के बारे में सतत जायजा लेने से बैंकों ने पात्र लाभार्थियों को कर्ज वितरण का प्रमाण बढ़ाया। इस वर्ष लक्ष्य के अधिक पात्र लाभार्थियों को कर्ज का वितरण किया जाएगा। इस वर्ष में जिले को व्यक्तिगत लाभार्थियों के 313 प्रकल्प मंजूरी का लक्ष्य था। अब तक 220 प्रकल्पों को बैंकों की ओर से कर्ज मंजूरी मिली है। बैंक के पास फिलहाल 300 प्रकल्प मंजूरी के लिए है। जिलाधिकारी की सिफारिश व मार्गदर्शन के कारण मंजूर प्रकल्पों के आंकड़ों के अनुसार वर्धा जिला राज्य में चौथे क्रमांक पर है। अगले वर्ष जिला राज्य के पहले तीन स्थान में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

योजना अंतर्गत कर्ज प्रकरण मंजूरी के लिए उत्तम काम करनेवाले बैंकों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया। इसमें यूनियन बैंक, कैनरा बैंक तथा सेवाग्राम के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा शामिल हैं। साथ ही जिला संसाधन व्यक्ति अजय मोरे व प्रक्षुपा सायंकाल काे भी सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म अन्न प्रक्रिया उद्योग योजना युवा, समूहों को उद्योजक बनाने वाली अत्यंत लाभदायी योजना है। विशेष बात यानी उद्योग के लिए कर्ज पर 35 फीसदी अनुदान दिया जाता है। इस वर्ष लक्ष्य से अधिक प्रकल्प मंजूर करने का प्रयास है। इस कारण इच्छुक व्यक्तियों से योजना का लाभ लेने के लिए प्रस्ताव पेश करने का आह्वान जिलाधिकारी कर्डिले ने किया है।

लिंगापुर प्राथमिक शाला की निर्सरी जिले में अव्वल

तलेगांव श्यामजीपंत. ग्रामपंचायत छोटी आर्वी अंतर्गत लिंगापुर जिला परिषद प्राथमिक शाला की नर्सरी को जिले से प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस कारण लिंगापुर शाला के मुख्याध्यापक नीलेश इंगले तथा स्कूल के विद्यार्थियों की प्रशंसा की जा रही है। जिले की स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति अभियान चलाया गया। इसके तहत स्कूलों में बनाई गई नर्सरी का टीम ने अवलोकन कर पुरस्कार घोषित किए। इसमें लिंगापुर स्थित जिप शाला में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति अभियान अंतर्गत सुंदर नर्सरी तैयार कर जिले से प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इस नर्सरी में पालक, मेथी, हरा धनिया, फूलगोभी, टमाटर, गाजर, बीट, लौकी, मूली, बैंगन, मिर्च, अंबाड़ी, मटर, फ्रेंचबीन जैसी 21 तरह की सब्जियों की बुआई की गई। साथ ही विविध फूलों के पौधे, फलों के पौधे सहित औषधि गुणयुक्त पौधे लगाए गए हैं। नर्सरी उद्यान में सब्जी के लिए देशी बीज का चयन किया गया। यह पूरी नर्सरी ऑर्गेनिक पद्धति से तैयार की गई है। इसके लिए ग्रामीणों का भी सहयोग मिला। कम खर्च में यह नर्सरी तैयार हुई। स्थानीय किसान व युवा नर्सरी को भेंट देकर खेती विषयक संकल्पना भी समझने का प्रयास कर रहे हैं। एक शिक्षक वाली स्कूल ने जिले से प्रथम क्रमांक प्राप्त किया है। स्कूल की सफलता के लिए मुख्याध्यापक नीलेश इंगले, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष भाग्यश्री निंभोरकर, सदस्य का सरपंच सुनील साबले, पुलिस पटेल विक्रम निंभोरकर, ग्रापं सदस्य कांता इंगोले, मारुती उईके तथा आष्टी पंचायत समिति के खंडशिक्षाधिकारी प्रमोद देशपांडे ने बधाई दी है।





Created On :   2 Feb 2024 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story