वर्धा: दो टिप्पर, 12 ब्रास रेत समेत 30.60 लाख का माल जब्त, रेत ढुलाई करते कार्रवाई

दो टिप्पर, 12 ब्रास रेत समेत 30.60 लाख का माल जब्त, रेत ढुलाई करते कार्रवाई
  • नदी के तट से रेत का उत्खनन
  • दो टिप्पर की मदद से 12 ब्रास रेत की ढुलाई कर रहे थे

डिजिटल डेस्क, वर्धा. वणा नदी के तट से रेत का उत्खनन कर दो टिप्पर की मदद से 12 ब्रास रेत की ढुलाई कर रहे वाहन चालकों पर मांडगांव परिसर में कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई अंतर्गत 30 लाख 60 हजार का माल पुलिस ने जब्त किया। हिंगणघाट पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर वणा नदी के तट की ओर जानेवाले कच्चा मांडगांव मार्ग पर नाकाबंदी की। उस समय रेत से लदे दो टिप्पर आते दिखाई दिये। उन्हें रोककर वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें टिप्पर क्रमांक एमएच 34 बीजी 5125 में 6 ब्रास रेत कीमत 30 हजार तथा एमएच 32 बीजी 4925 क्रमांक के टिप्पर में 6 ब्रास कुल 12 ब्रास रेत पाई गई। पुलिस ने आर्वी के रोहणा निवासी संदीप सुधाकर सलामे (38), चिंतामणी कॉलोनी निवासी घनश्याम रामजी नानकुरे (40), जाकिर हुसैन कॉलोनी निवासी फिरोज पठान को हिरासत में लेकर रेत ढुलाई के दस्तावेज मांगे। परंतु उनके पास रॉयल्टी और लाइसेंस नहीं होने से उन्हें गिरफ्तार कर 30 लाख 60 हजार का माल जब्त किया। हिंगणघाट पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। आगे की जांच हिंगणघाट पुलिस कर रही है।

रेत ढुलाई करते टिप्पर पकड़ाया

सिंदी रेलवे पुलिस ने रेत की ढुलाई करनेवाले टिप्पर के चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सिंदी रेलवे पुलिस ने गुप्त जानकारी के अधार पर साईं मंदिर के पास नाकाबंदी की। दौरान एमएच-32-क्यू-5574 क्रमांक का टिप्पर पुलिस को आते दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो टिप्पर चालक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने पीछाकर टिप्पर को पकड़ा तो चालक ने बताया कि वह शहर के मुठाड नामक व्यक्ति के घर के सामने रेत खाली कर वापस लौट रहा है। रेत से संबंधित कोई दस्तावेज उसके पास नहीं थे। पुलिस ने टिप्पर के मालिक का नाम पूछने तो उसने उमरा निवासी अमोल मनोहर भिसे का नाम लिया। इस प्रकरण में टिप्पर चालक सुशील बारंगे (35), वाहक सूरज बैस (26) व टिप्पर मालिक अमोल भिसे के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने जब्त किया टिप्पर सिंदी रेलवे पुलिस थाना में जमा किया। आगे की जांच सूरज सयाम सिहत पुलिस निरीक्षक वंदना सुनुने के मार्गदर्शन में की जा रही है।

Created On :   21 Feb 2024 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story