- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- खौण खनिज से भरे तीन ट्रक किए जब्त
खौण खनिज से भरे तीन ट्रक किए जब्त
डिजिटल डेस्क, सेलू (वर्धा)। गौण खनिज की बिना लाइसेंस परिवहन के मामले में तीन ट्रक जब्त किये गये। स्थानीय राजस्व विभाग की ओर से येलाकेली में उक्त कार्रवाई की गयी। येलाकेली के सरकारी जमीन से मुरुम का अवैध उत्खनन किए जाने की विश्वसनीय जानकारी तहसीलदार सोनवणे को मिली थी। इसके अनुसार, जब राजस्व विभाग की टीम ने उस स्थान पर निगरानी रखी, तो तीन ट्रक क्रमांक MH 31 EQ 6555, MH 40 BL 3057 और MH 40 N 7611 इस प्रकार के क्रमांक के तीन ट्रक मुरुम की चोरी करते हुए पाए गए। इस मामले में उक्त तीनों वाहनों में से प्रत्येक में दो-दो ब्रास इस प्रकार कुल छह ब्रास मुरुम और तीनों वाहनों को जब्त कर लिया गया। राजस्व विभाग ने बताया कि उन तीनों वाहनों पर साठ से पैंसठ हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से चोरी छिपे गौण खनिज परिवहन करने वालों में दहशत व्याप्त है। यह कार्रवाई तहसीलदार स्वप्निल सोनवणे के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार के. डी. किरसान, मंडल अधिकारी धनराज कुंटे, पटवारी गजानन सावले आदि राजस्व विभाग के अधिकारियों ने की।
Created On :   19 July 2023 1:23 PM IST