गिरफ्तारी: आर्वी पुलिस ने 18 बाइक के साथ बाइक चोरी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार

आर्वी पुलिस ने 18 बाइक के साथ बाइक चोरी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार
  • आरोपियों में 6 नाबालिगों का भी समावेश
  • 10 आरोपियों को हिरासत में लेकर माल किया जब्त
  • आरोपियों से पूछताछ कर रहील पुलिस

डिजिटल डेस्क, वर्धा। शहर के साथ ही परिसर के विविध गांवों से बाइक चुरानेवाले गिरोह काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की 18 बाइक जब्त की गई है। इस प्रकरण में 10 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों में छह नाबालिगों का समावेश है। यह कार्रवाई अपराध शाखा के आर्वी पुलिस थाना में कार्यरत कर्मचारियों ने की है। जब्त की गई बाइक की कीमत 13 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है।

आर्वी शहर के गणपति वार्ड निवासी मेघराज संतलेजा (42) ने एमएच 32 एए-2924 रात के समय मकान के सामने खड़ी की थी। सुबह उठने पर उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी। शिकायत मिलने पर आर्वी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी समय तहसील धनोडी गांव में एक युवक द्वारा चोरी की बाइक बेचने लाने की जानकारी पुलिस को मिली थी। इसी समय आर्वी के अपराध शाखा दल ने जाल बिछाया था।

इस समय हिंगणघाट तहसील के कोसुर्ला गांव निवासी नयन गायकवाड़ (19) ने एक बाइक बेचने लाई थी। पुलिस ने वह बाइक जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया था। उसे आर्वी के गणपति वार्ड से चोरी गई बाइक के संबंध में पूछताछ की गई। आरोपी ने सह आरोपियों के साथ यह बाइक के साथ ही आर्वी, सेवाग्राम, सावंगी (मेघे), अल्लीपुर, खरांगणा, सेलू पुलिस थाना क्षेत्र परिसर से 15 से 20 बाइक चोरी करने की बात बताई। यह बाइक यवतमाल जिले के कामरगांव निवासी सहयोगियों को बेचने की जानकारी दी।

पश्चात पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, आर्वी पुलिस थाना के निरीक्षक के मार्गदरशन में अपराध शाखा की टीम वाशिम जिले के कामरगांव के लिए रवाना हुई। आरोपी नयन गायकवाड़ के सहयोगी सेलू तहसील के येसंबा निवासी साहिल डोंगरे (19), सैयद सलमान सैयद साबिर (22) व मोहम्मद फैजल मोहम्मद फिरोज (20) दोनों कामरगांव निवासी इन चारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दो नाबालिगों को हिरासत में लेकर उनके पास से चोरी की गई 4 बाइक जब्त की है। साथ ही आरोपियों के पास से जिले से चोर की गई 13 व अन्य जिले से चोरी की 1 इस प्रकार 18 बाइक जब्त की गई है।

वाशिम में बेचते थे कम दाम में : कोसुर्ला निवासी नयन गायकवाक़ व येसंबा निवासी साहिल डोंगरे जिले के विविध स्थानों से नई बाइक चुराते थे। वाशिम जिले के कामरगांव निवासी सैयद सलमान सैयद साबिर व मोहम्मद फैजल मोहम्मद फिरोज के माध्यम से बेहद कम दाम में बेचने का काम करते थे। बाइक चोर व बेचने के काम में सहायता करनेवाले उनके वाशिम जिले के सहयोगी आरोपी एक जिले से बाइक चुराने पर उसे दूसरे जिले की नंबर प्लेट लगाकर बेचते थे। जब्त की गई बाइक में से तकरीबन 15 बाइक के नंबर प्लेट दूसरे जिले के लगाए गए थे।

Created On :   6 July 2024 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story