- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- शराब बंदी के बावजूद वर्धा जिले में...
छापा: शराब बंदी के बावजूद वर्धा जिले में चल रहे शराब अड्डे , पुलिस ने मारा छापा
- अलग-अलग जगहों से लाखों की शराब पकड़ी
- घर पर ही बना रखा था अड्डा
- गुप्त जानकारी पर पुलिस ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, वर्धा । स्थानीय अपराध दल की टीम ने देवली पुलिस थाना क्षेत्र में 8 मई को कार्रवाई करते हुए देशी शराब समेत 1 लाख 33 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया। देवली थाना हद के वायगांव निपाणी निवासी अनंता गणतवराव नागपुरे घर में अवैध रूप से देशी शराब का संचय घर में करने की जानकारी अपराध दल की टीम को मिली। इसके तहत पुलिस ने आरोपी के घर छापा मारा। घर की तलाशी लेने पर देशी शराब पायी गई। पुलिस ने उनके पास से 1 लाख 33 हजार 66 रुपए की शराब जब्त की। आरोपी अनंत नागपुरे (44) ने यह माल देवली के गजू पाटणकर के पास से लाने की जानकारी दी। दोनों के खिलाफ देवली पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया। उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड़ के निर्देश के तहत पुलिस उपनिरीक्षक अमोल लगड़, पुलिस अमलदार हमीद शेख, श्रीकांत खड़से, सचिन इंगोले, राजेश तिवसकर, प्रमोद पिसे, रामकिसन ईप्पर, प्रदीप वाघ, अरविंद इंगोले ने की।
ट्यूब में भरकर ले जा रहा था शराब : आर्वी : दोपहिया से शराब की ढुलाई करनेवाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से 58 हजार रुपए का माल जब्त किया। यह कार्रवाई 9 मई की सुबह 7 बजे आर्वी परिसर के पाचोड़-बेड़ोना रोड पर की गई। आर्वी के बेडोना निवासी ज्ञानेश्वर मरस्कोल्हे के पाचोड़ गांव से कच्ची शराब की ढुलाई करने की जानकारी आर्वी पुलिस को मिली। पुलिस ने पाचोड़-बेड़ोना मार्ग पर नाकाबंदी कर दोपहिया से आये आरोपी की तलाशी लेने पर गाड़ी की टंकी पर एक रबर ट्यूब में 40 लीटर कच्ची शराब पायी गई। यह कार्रवाई, उपविभागीय पुलिस अधिकारी डी सी खंडेराव के मार्गदर्शन में उपविभागीय आर्वी पथक के अधिकारी हर्षल नगरकर, अमलदार सतीश जांभुलकर, सूरज मेंढे ने की।
कच्ची शराब के अड्डे से दो आरोपी गिरफ्तार : पुलगांव पुलिस ने आपटी परिसर के अवैध कच्ची शराब अड्डे पर 8 मई को छापा मारकर 1 लाख 59 हजार रुपए का माल जब्त किया। जानकारी के आधार पर आपटी के वर्धा नदी तट पर अमरावती जिले के विटाला निवासी गणेश श्रीराम मेश्राम (19) व यवतमाल के सौजना निवासी प्रवीण गुलाबराव नान्हे (25) दोनों भट्टी लगाकर कच्ची शराब निकालते हुए पाए गए। उनके पास से महुआ सड़वा कीमत समेत कुल 1 लाख 59 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक राहुल सोनवने के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में डीबी दल के सुधीर लड़के, चंद्रशेखर चुटे, रितेश गुजर, अमोल जिंदे, रवि जुगनाके, ओमप्रकाश तल्लारी, विश्वजीत वानखेड़े, चालक सिद्धार्थ सोमकुवर ने की।
Created On :   10 May 2024 5:53 PM IST