- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- बेमियादी अनशन पर छात्र, हिंदी...
निलंबन रद्द की मांग: बेमियादी अनशन पर छात्र, हिंदी विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
- हिंदी विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
- बेमियादी अनशन पर बैठा है छात्र
डिजिटल डेस्क, वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के नाट्यकलाशास्त्र विभाग में स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्र विवेक मिश्र ने अपना निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर हिंदी विवि के मुख्य द्वार(छत्रपति शिवाजी महाराज गेट) के समीप अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। इस संबंध में छात्र ने पुलिस अधीक्षक वर्धा को एक पत्र के माध्यम से निलंबन से जुड़ी सारी जानकारी साझा की है। पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में छात्र ने बताया कि 9 फरवरी से मेरी परीक्षा शुरू होने वाली है। इसे ध्यान में रखते हुए तत्काल मेरा निलंबन वापस लिया जाए।
इसी के साथ ही मेरे ऊपर जानलेवा हमला करने में संलिप्त धरवेश कठेरिया, कृष्णचंद्र पाण्डेय व सुधीर खरकटे पर प्राथमिकी दर्ज की जाए। जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक मेरा अनशन जारी रहेगा। गौरतलब है कि हिंदी विवि प्रशासन ने सोशल मीडिया पर मानहानिकारक, भ्रामक, अमर्यादित खबर प्रसारित करने के आरोप में विवेक मिश्र को निलंबित कर दिया और छात्रावास आवंटन को भी रद्द कर दिया है।
छात्र ने विवि प्रशासन के इस आरोप को झूठा बताया है। छात्र विवेक ने कहा कि विश्वविद्यालय की नियमावली में उल्लेखित है कि किसी भी छात्र का निलंबन व निष्कासन बिना उसका पक्ष सुने नहीं किया जा सकता, लेकिन कुलसचिव ने नियम को दरकिनार कर यह असंवैधानिक निर्णय लिया है। शांतिपूर्ण अनशन शुरू करने की सूचना भी पत्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को दी है।
Created On :   2 Feb 2024 5:19 PM IST