वर्धा: चाइल्ड पार्नोग्राफी का ऑनलाइन डाटा बेचते छात्र गिरफ्तार

चाइल्ड पार्नोग्राफी का ऑनलाइन डाटा बेचते छात्र गिरफ्तार
  • तकनीक ने ही हाथ में लगा दीं बेड़ियां
  • अमरावती जिले के धामणगांव रेलवे से पकड़ा गया आरोपी
  • टेलीग्राम चैनल पर ऑनलाइन चाइल्ड पार्नोग्राफी डाटा

डिजिटल डेस्क, वर्धा. सूचना व तकनीक के युग में तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। इसी का गलत इस्तेमाल कर स्कूली, महाविद्यालयीन विद्यार्थी अश्लीलता और अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसा ही मामला जिले में सामने आया है। जहां टेलीग्राम चैनल पर ऑनलाइन चाइल्ड पार्नोग्राफी डाटा बेचने वाले आरोपी 23 वर्षीय महाविद्यालयीन छात्र को साइबर सेल ने अमरावती जिले के धामणगांव रेलवे से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 50 हजार रुपए की सामग्री जब्त की है। ओम राजेंद्र डहाके यह आरोपी का नाम बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर 4 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन को तेलंगाना के वुमन सेफ्टी विंग व शी-भराेसा साइबर सेल ने पुलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में आरोपी द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी बनाकर बेचने की जानकारी दी। आरोपी ओम राजेंद्र डहाके यह बच्चों के यौन शोषण के वीडियो नाइट रायडर नाम से टेलीग्राम चैनल पर प्रसारित करता था।

कुछ रुपये लेकर डाटा बिक्री करने की जानकारी मिली। जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने साइबर पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक कांचन पांडे को नियुक्त कर जांच के आदेश दिए। संदिग्ध के सभी सोशल मीडिया अकाउंट, चैटिंग, आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी, फेसबुक अकाउंट लिंक, बैंक अकाउंट व यूपीआई, इमेल आईडी, फोटो आदि की जानकारी संकलित की गई। जिसके बाद 7 दिसंबर को महाविद्यालय में पढ़नेवाले नाचणगांव के गाडगे नगर निवासी ओम डहाके को धामणगांव से गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे के निर्देश के तहत पुलिस निरीक्षक कांचन पांडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप कापडे, पुलिस कर्मचारी नीलेश कट्टोजवार, वैभव कट्टोजवार, नीलेश तेलरांधे, पुलिस सिपाही कुलदीप टांकसाले, अनुप राउत, विशाल मडावी, अक्षय राउत, गोविंद मुंडे, अमित शुक्ला, पुलिस सिपाही अंकित जिभे, प्रतीक वांदिले, स्मिता महाजन, लेखा राठोड ने की।

तकनीक ने ही पहुंचाया जेल : आरोपी मूल रूप से धामणगांव के परसोडी का निवासी है। लेकिन शिक्षा के चलते पुलगांव थाना अंतर्गत नाचणगांव के गाडगे नगर में रहता है। आरोपी युवक अपने मोबाइल से ही टेलीग्राम चैनल चलाता था। जिसके जरीए चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री की आनलाइन बिक्री करता था। जिस तकनीक से वो अवैध व्यवसाय करता था। उसी तकनीक के जरीए पुलिस ने आरोपी तक पहुंचकर उसे हवालात पहुंचा दिया।

50 हजार का माल जब्त : आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा 67 (ब) सूचना तकनीक कानून वर्ष 2008 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी के पास से दो मोबाइल हैन्डसेंट कुल 50 हजार का माल जब्त किया है। आगे की जांच की जा रही है।

Created On :   9 Dec 2023 2:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story