- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- अमृत कलश यात्रा में प्रस्तुत किए...
आयोजन: अमृत कलश यात्रा में प्रस्तुत किए नुक्कड़ नाटक
- अमृत कलश यात्रा
- पेश किया गया नुक्कड़ नाटक
डिजिटल डेस्क, वर्धा. ‘मेरी माटी मेरा देश 'इस उपक्रम के तहत शहीदों को याद किया जाना चाहिए। आम लोगों को अपने जिले के शहीदों के बारे में जानकारी मिलनी चाहिए, इस उद्देश्य से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित अमृत कलश यात्रा के तहत मोहित शैक्षणिक सामाजिक संस्था वर्धा द्वारा कारंजा घाडगे, आष्टी, हिंगणघाट और समुद्रपुर में हरीश इथापे के मार्गदर्शन में तथा वैदेही चवरे के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। कारंजा घाडगे के तहसील कार्यालय के सामने गोलीबार चौक में नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कारंजा घाडगे के तहसीलदार ऐश्वर्या गिरी उपस्थित थी। जिसके बाद आष्टी के हुतात्मा स्मारक के पास नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक में वैदेही चवरे,पीयूष धुमकेकर, समीर शिंदे, निखिल भोंगाडे, दीक्षा ढोमणे, अनिकेत चवरे, दीप्ति कुंभारे आदि ने भाग लिया था।
Created On :   10 Nov 2023 6:43 PM IST