- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- मोबाइल पर बात करने में इतना व्यस्त...
हादसा: मोबाइल पर बात करने में इतना व्यस्त कि नहीं सुनाई दी मालगाड़ी की आवाज, गंवाई जान
- रेलवे ट्रैक पर मोबाइल पर बात करते जा रहे युवक की मौत
- नहीं सुनाई दी मालगाड़ी की आवाज
डिजिटल डेस्क, झरी जामणी. रेलवे ट्रैक पर मोबाइल पर बात करते जा रहे एक युवक को बुधवार रात 10 बजे के दरम्यान मांगली गांव के पास अदिलाबाद से वणी की ओर आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इसमें उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के समय यह युवक शौच के लिए जा रहा था। मृतक का नाम आकाश रविंद्र सातघरे (21) निवासी मांगली तहसील झरी बताया जाता है। जानकारी के अनुसार आकाश गांव की ही एक दुकान में काम करता था। फिलहाल मांगली गांव में भागवत सप्ताह शुरू था। पिछले 6 मार्च को इसका समापन था। इससे वह छुट्टी मांगकर इस सप्ताह मंे शामिल हुआ था। रात में कार्यक्रम खत्म होने के बाद गांव के पास के रेलवे पटरी की ओर शौच के लिए गया था। रेल पटरी के बीचोबीच वह चल रहा था और इस समय किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी समय अदिलाबाद से वणी की ओर आ रही एक मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। वह लगभग 20 फीट तक घिसटता चला गया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कुछ देर बार शौच के लिए उसी ओर गए युवकों को आकाश का शव लहूलुहार अवस्था में दिखाई दिया। इससे उन्होंने मांगली के पुलिस पटेल को इस बारे में सूचित किया। उन्होंने मुकुटबन पुलिस को इसकी जानकारी दी। देर रात घटनास्थल पुलिस पहुंची। वहां पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए वणी ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। आकाश के शव के पास ही उसका मोबाइल गिरा हुआ नजर आया। आकाश अपने घर का इकलौता पुत्र था। उसकी दोनों बहनों का ब्याह हो चुका है।
26 दिन बाद पकड़ा गया हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक
उधर अल्लीपुर से धोत्रा कासार मार्ग पर 10 फरवरी को अज्ञात ट्रक ने आटो को टक्कर मारने से हुए हादसे में एक की मृत्यु हुई थी। पुलिस ने 6 मार्च को वाहन चालक शेंदरी निवासी रवि खोड़के पर मामला दर्ज कर वाहन को यवतमाल से जब्त किया। 10 फरवरी को अज्ञात ट्रक ने ऑटाे क्रमांक एमएच 32 बी 6426 को टक्कर मारी थी। हादसे में घायल हुए ऑटो चालक अल्लीपुर निवासी विलास हजारे की 29 फरवरी को सावंगी अस्पताल में मौत हो गई थी। इसके बाद अल्लीपुर पुलिस ने 40 से 50 संदिग्ध वाहनों की जांच की। सीसीटीवी फुटेज व गुप्त विभाग की मदद से अज्ञात ट्रक का काम पुलगांव निवासी चंद्रकांत सुरुसे के देखने की जानकारी मिली। यह ट्रक यवतमाल के हरजीत फूलसिंह आडे के मालकियत का होने की जानकारी मिली। दौरान 6 फरवरी को पुलिस ने यवतमाल से ट्रक क्रमांक एमएच 29 बीई 4352 क्रमांक का वाहन जब्त किया। सहायक पुलिस निरीक्षक प्रफुल डाहुले व टीम ने जांच कर वाहन चालक आरोपी देवली के शेंदरी निवासी रवि खोड़के पर मामला दर्ज किया। उक्त कार्रवाई थानेदार प्रफुल डाहुले के नेतृत्व में पुलिस सिपाही धर्मेंद्र उमक, प्रफुल चंदनखेड़े, सतीश हांडे, योगेश चंदनखेडे, नीलेश नुगुरवार ने की।
Created On :   8 March 2024 4:36 PM IST